अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शेयर किए गए योग निद्रा का विडियो काफी पसंद आ रहा है। उन्होंने वीडियो को रीट्वीट कर पीएम मोदी का आभार जताया है। पीएम मोदी ने य़ोग निद्रा से जुड़ा विडियो शेयर कर लिखा था कि जब भी मुझे वक्त मिलता है मैं सप्ताह में एक या दो बार इसे करता हूं। दरअसल, उन्होंने यह वीडियो कोरोना वायरस के संकट के बीच देशवासियों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करने की दिशा में शेयर किया था।
इवांका ने ‘टुगेदर अपार्ट’ हैशटैग के साथ रीट्वीट किया, ‘यह अद्भुत है। शुक्रिया पीएम नरेंद्र मोदी आपका।’ उल्लेखनीय है कि इवांका ने पिछले महीने ही अपने पिता के साथ भारत का दौरा कर किया था और ‘नमस्ते ट्रंप’ इवेंट में भी हिस्सा लेने के अलावा ताज महल का भी दीदार किया था।
This is wonderful! Thank you @narendramodi!#TogetherApart https://t.co/k52G4viwDs
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) March 31, 2020
क्या था पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, ‘जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं सप्ताह में एक या दो बार योग निद्रा का अभ्यास करता हूं। यह मन को पूरी तरह से रिलेक्स कर देता है, तनाव और अवसाद घटाता है। आपको इंटरनेट पर योग निद्रा के कई विडियो मिलेंगे। मैं हिंदी और अंग्रेजी में एक विडियो शेयर कर रहा हूं।’
भारत में कोरोना वायरस के प्रभाव की बात करें तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में ऐक्टिव केस की संख्या 1251 है और 32 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत ने कोरोना से लड़ने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है। वहीं, अमेरिका कोरोना से सबसे अधिक संक्रमित है जहां पॉजिटिव केस की संख्या डेढ़ लाख हो गई है। हालांकि, अमेरिका में किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।
Download Education Games for Kids
इस आर्टिकल के संबंध में आपके विचारों का हमें इंतजार रहेगा| आप पोस्ट पर अपने विचार कमैंट सेक्शन में शेयर कर सकते हैं| займы онлайн на карту срочно
Leave a Reply