Focus Keywords: बैक हैंड ज्वैलरी मेहंदी डिजाइन
Guidelines
sandály na klínku černé
vagabond tricouri barbati
gucci genser
nike genser
calvin klein ledvinka
rolex de diamantes
kitten heel flip flops black
מבצעים מצעים למיטת תינוק
סרבל לבן טייסים
scott mountainbike
- Try to use focus keyword as much as you can in the article. Ideally, it should be 5 times per 1000 words.
- Also use the focus keyword in the introduction paragraph.
- Please write about 50-80 words for each image with a proper introduction (100-200 words) and conclusion (50-100 words) for the article.
- Write an appropriate title for each image using important keywords.
अपने हाथों पर मेहंदी लगाना तो सभी को पसंद होता है लेकिन क्या आपको पता है आप अपने हाथों पर ज्वैलरी स्टाइल में मेहंदी लगाकर इन्हें और बेहतर तरीके से सजा भी सकती हैं। तो शादी, पार्टी, त्योहार या किसी भी समारोह के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे बैक हैंड ज्वैलरी डिज़ाइन दिखाने जा रहे हैं जिन्हें हाथों के पीछे की ओर लगाकर आप मेहंदी से ही ज्वैलरी का लुक पा लेंगी। फ़ैशन के क्षेत्र में ट्रैंडी लगने के लिए आपको इन डिज़ाइंस को ज़रूर ट्राय करना चाहिए। अगर आपको नए प्रयोग करना पसंद है तो यह आर्टिक्ल आपके लिए ही है। आइए पेश हैं 10 खूबसूरत बैक हैंड ज्वैलरी मेहंदी डिज़ाइन :-
-
सेंटर हथफूल
बैक हैंड ज्वैलरी मेहंदी डिज़ाइन के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो सिंपल भी है और स्टाइलिश भी। इसके लिए मिडिल फिंगर पर ट्विस्टेड बेल बनाते हुए फिंगर के एंड पर एक बेल्ट बनाएँ और उसके नीचे से सर्कुलर फ्लावर बनाएँ। इस फ्लावर में से आपको दोनों साइड पर डबल बेल्ट बनानी होती है। और लीजिये अब तैयार हैं आपके हाथ किसी भी फंक्शन के लिए।
https://www.instagram.com/p/CAckL_VAHCd/
2. अंगूठी वाला हथफूल
इस बैक हैंड ज्वैलरी मेहंदी डिज़ाइन को आप ब्राइडल फंक्शन्स के लिए ट्राय करें। इसमें मेहंदी से हम रिंग और हथफूल जैसी ज्वैलरी को कम्बाइन कर देते हैं। इंडेक्स फिंगर और लिटल फिंगर पर ऊपर की तरफ आपको एक बेल्ट बनानी है और नीचे की ओर आपको दोनों फिंगर्स पर रिंग की डिज़ाइन बनानी है। आपस में इन दोनों उँगलियों को झालर डिज़ाइन से जोड़ लें और इसके नीचे से अब बड़े से छोटा होता हुआ फ्लोरल पैटर्न ड्रॉ करें।
https://www.instagram.com/p/CAIOX-XAU1Z/
3. सोबर हथफूल डिज़ाइन
इस बैक हैंड ज्वैलरी मेहंदी डिज़ाइन से आप अपने हाथ पर सोबर से दिखने वाले हथफूल की डिज़ाइन बना सकते हैं। मिडिल फिंगर (बीच वाली उंगली) पर घने तरीके से फ्लोरल डिज़ाइन बनानी है और उंगली के एंड पर एक सर्कल (गोला) बनाना है जिसके आसपास डिज़ाइन बनाकर आप उसे फ्लावर का लुक दे सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि गोले के अंदर कोई डिज़ाइन न बनाएँ। इसी डिज़ाइन में से बहुत छोटी सी झालर आपको दोनों तरफ बनानी होगी। यह डिज़ाइन आपके हाथों को क्लासी लुक देगी।
https://www.instagram.com/p/B_wDeNFADIU/
4. स्लीक मेहंदी आर्ट पीस
अगर आप ज्वैलरी में स्लीक डिज़ाइंस पसंद करती हैं तो इस मेहंदी डिज़ाइन से अपने हाथों को सजा सकती हैं। इसके लिए आपको हाथ के बीच में एक बड़ा सा फ्लोरल सर्कल बनाना है और उसमें से रिंग फिंगर की तरफ बहुत छोटे – छोटे फ्लावर्स बारीकी से पूरी फिंगर पर बनाने हैं। वहीं नीचे की ओर से झालर आपको अंगूठे की तरफ बनानी है।
https://www.instagram.com/p/CAVGFrQA1yL/
5. रॉयल ज्वैलरी डिज़ाइन
अगर आप हाथों को रॉयल लुक देना चाहती हैं तो यह डिज़ाइन आपके लिए पर्फेक्ट हो सकती है। इसके लिए आपको रिंग फिंगर पर बेल्ट और फ्लोरल पैटर्न बनाकर फिंगर को कवर करना है। इसके नीचे एक फूल बनाना है और उसी के तुरंत ऊपर चार फूल और बनाने हैं। इसमें से चार कर्व लाइन को अंगूठे की तरफ को ले जाएँ जिनपर डॉट बनाएँ। इससे आपका झालर पैटर्न तैयार हो जाएगा।
https://www.instagram.com/p/B_99QqPgdFJ/
6. क्रिस – क्रॉस ज्वैलरी
बैक हैंड पर क्रिस – क्रॉस ज्वैलरी पैटर्न बनाने के लिए रिंग फिंगर और इंडेक्स फिंगर पर आप एक से जुड़े एक फ्लावर्स बनाएँ। अब इंडेक्स फिंगर के नीचे से से तीन लाइंस आप कलाई की तरफ मोड़ते हुए ले जाएँ और ऐसी ही तीन लाइंस रिंग फिंगर से निकालकर अंगूठे की तरफ ले जाएँ। अब इन लाइंस पर डॉट बना दें जिससे यह आपको झालर का लुक देंगी। इनके बीच में एक फ्लावर बना दें जो इस डिज़ाइन को और खूबसूरत बना देगी।
https://www.instagram.com/p/BrPuekanQnt/
7. स्टाइलिश ज्वैलरी लुक
इस डिज़ाइन की सबसे अच्छी बात यह है कि यह देखने में जितनी स्टाइलिश है, बनाने में उतनी ही आसान है। इसके लिए आपको इंडेक्स फिंगर से घूमाते हुए अंगूठे तक फ्लावर बनाने हैं। यह फ्लावर दिखने में एक जैसे होंगे लेकिन विपरीत दिशाओं में बने होंगे, इनको जोड़कर बनाएँ ताकि बीच में गैप न आए। अब तीन बेल्ट जैसी लाइन दूसरी ओर बनाएँ और इसके दोनों तरफ डॉट बना दें।
https://www.instagram.com/p/B0qHSGugRNc/
8. युनीक मेहंदी आर्ट डिज़ाइन
इस डिज़ाइन के लिए आप इंडेक्स फिंगर पर नैट डिज़ाइन बनाते हुए उंगली के नीचे एक फ्लावर बनाएँगे। अब इस फ्लावर में से अंगूठे की तरफ को कुछ झालरें निकाल दें (कर्व लाइन पर डॉट बनाकर)। फ्लोराल पैटर्न को ही एक्सटैंड करते हुए छोटी उंगली तक ले जाना है और यही इस डिज़ाइन की खासियत है। इस डिज़ाइन को आप जब भी लगाएंगे तो सबसे हटकर लगेंगी।
https://www.instagram.com/p/Bz2jDhvgSek/
9. न्यू मेहंदी आर्ट
ये मेहंदी डिज़ाइन उन लोगों के लिए हैं जो हमेशा कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं। उँगलियों और कलाई पर स्पाइरल लाइंस से डिज़ाइन बनानी है और इस तरह से बनानी हैं की यह घना टैटू लुक दें। बीच में बची खाली जगह एक फ्लावर और उससे निकलती हुईं झालरें दिखा सकते हैं।
https://www.instagram.com/p/B3MUAzjAElr/
10. हैवी ज्वैलरी स्टाइल डिज़ाइन
अगर आप अपने हाथों को भरा हुआ लुक देना चाहती हैं तो इस डिज़ाइन को बना सकती हैं। इसको भी मिडिल फिंगर से शुरू करेंगे और सबसे पहले लीफी स्टाइल बेल बनाएँगे। अब उंगली के आखिर से लेकर कलाई के नीचे तक फ्लावर्स बनाने हैं। उँगलियों के नीचे इंवेर्टेड वी (V) शेप में आप एक चौड़ी बेल्ट डिज़ाइन बनाएँगे और उसके नीचे से झालर जैसे पैटर्न से इस सुंदर बैक हैंड ज्वैलरी मेहंदी डिज़ाइन को पूरा करेंगे।
https://www.instagram.com/p/B1JEhkZAhRJ/
# हमें यकीन है आपको यह मेहंदी डिज़ाइंस बहुत ही युनीक और नई लगी होंगी। आपसे मिल रहे इस प्यार के कारण ही हम हर बार कुछ नया लेकर आ पाते हैं ओर हमें बेहतर करने का विश्वास मिलता है। तो हम पर अपना प्यार यूं ही बरसाते रहिए और साथ ही आपको क्या पसंद आया इसे कमेंट बॉक्स में लिखकर ज़रूर बताइए। अलग – अलग तरह की मेहंदी डिज़ाइन और फ़ैशन के नए अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।
Anwita Kumari