Refrence
https://www.google.com/amp/s/navbharattimes.indiatimes.com/lifestyle/beauty-skin/how-to-choose-the-right-hair-oil-for-your-hair-type/amp_articleshow/67141983.cms
प्राचीन समय से ही बालों के रूखेपन को दूर करने के लिए तेल का प्रयोग किया जाता रहा है क्योंकि तेल बालों के रूखेपन को दूर करके उनको ख़ूबसूरत, मज़बूत और चमकीला बनाने में काफ़ी सहायक होते हैं । लेकिन यह भी जानना बहुत ज़रूरी है कि हमारे बालों के लिए कौन सा तेल सबसे उत्तम है । अगर हम बात करें तो बाज़ार में आज एक से बढ़कर एक खुशबूदार तेल उपलब्ध हैं जो कि फ़ायदा कम और नुकसान बहुत अधिक देते हैं इसलिए बेहतर यही होगा कि जब भी आप तेल खरीदें तो वह ऐसा हो जो आपके बालों को लाभ पहुंचाएं । यह बात ध्यान में रखें कि हर तेल जो आपको पसंद हो यह आवश्यक नहीं कि वह आपके बालों के लिए अच्छा हो । कोई भी तेल खरीदने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह तेल आप किस समस्या के लिए उपयोग कर रहे हैं । आज इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि वह कौन से ऐसे तेल हैं जो आपके बालों की खूबसूरती को बढ़ाने में आपकी सहायता कर सकते हैं ।
नारियल का तेलsandály na klínku černé
vagabond tricouri barbati
gucci genser
nike genser
calvin klein ledvinka
rolex de diamantes
kitten heel flip flops black
מבצעים מצעים למיטת תינוק
סרבל לבן טייסים
scott mountainbike
नारियल तेल बालों को नरम, मुलायम और मज़बूत बनाने में काफ़ी मददगार हो सकता है । यदि आपके बाल टूट रहे हैं या रूखे बेजान से हो गए हैं तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप नारियल तेल का प्रयोग कर सकते हैं । सप्ताह में दो-तीन बार नारियल तेल से अपने बालों की जड़ों में हल्के हाथ से मालिश करें और इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप मालिश करें तो इस तेल को हल्का सा गर्म कर लें जिससे इसके फ़ायदे दुगने हो जाएंगे । इसके अलावा यदि आपके बालों में रूसी हो रही है तो इससे बचने के लिए आप नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर प्रयोग करें । यह आपके बालों को रूसी से मुक्ति दिला कर उन्हें सुंदर और मज़बूत बनाएगा ।
जैतून का तेल
यदि आपके बाल बहुत अधिक रूखे सूखे और कड़क हो गए हैं तो उनको नरम बनाने के लिए आप जैतून के तेल का प्रयोग कर सकते हैं । बाल प्रायः उस समय ख़राब होना शुरू हो जाते हैं जब उन पर हद से ज़्यादा केमिकल ट्रीटमेंट जैसे रिबॉन्डिंग, कलरिंग, स्ट्रेटनिंग इत्यादि नियमित रूप से किए जाते हैं । बालों पर लगने वाला केमिकल बालों को बहुत कमज़ोर बना देता है जिससे कि वह डैमेज होने के साथ-साथ बहुत बुरी तरह से टूटने और झड़ने लगते हैं तथा बहुत रूखे और बेजान भी हो जाते हैं । जैतून का तेल या ऑलिव ऑयल आपके बालों की गहराई से डीप कंडीशनिंग करता है और उनको मुलायम और स्ट्रांग बनाता है । आप चाहे तो ऑलिव ऑयल के साथ बादाम या कोकोनट ऑयल भी मिलाकर प्रयोग कर सकती हैं । साथ ही आप इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने बालों पर केमिकल ट्रीटमेंट कम से कम करें और इस बात का भी ध्यान रखें कि बहुत अधिक केमिकल प्रोडक्ट यदि आपके बालों पर लगाए जाएंगे तो आपका सर गंजा भी हो सकता है ।
बादाम का तेल
बादाम का तेल बालों को मज़बूत बनाने के लिए जाना जाता है इसमें विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है जो आपके बालों की मजबूती के लिए काफ़ी मददगार होता है । यदि हर रोज़ आप अपने बालों में बादाम का तेल लगाएंगे तो आपके बालों में सॉफ्टनेस के अलावा चमक भी आएगी । यदि आप चाहें तो आप अपनी त्वचा पर भी बादाम के तेल का प्रयोग कर सकती हैं । ध्यान रहे कि जब भी आप बादाम का तेल अपने बालों में लगाएं तो हल्के हाथ से अपने बालों की जड़ों में मालिश करते हुए लगाएं ।
अरंडी का तेल या कैस्टर ऑयल
यदि आपको लंबे-घने बाल पसंद है और आप अपने बालों को भी ऐसा ही घना और लंबा बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आप कैस्टर ऑयल को नियमित अपने बालों पर लगाएं । जब आप इसका नियमित रूप से प्रयोग अपने बालों पर करेंगी तो आपके बाल घने और लंबे होने लगेंगे । कैस्टर ऑयल पलकों और भोंह को भी घना बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है । यह ऑयल काफी थिक होता है इसलिए जब भी आप इसको इस्तेमाल करें तो इसे नारियल तेल या ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर ही प्रयोग करें ।
आंवले का तेल
यदि आप अपने बालों को काला और चमकीला बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आंवले का तेल सबसे उपयुक्त है । यह न सिर्फ़ आपके बालों को काला बनाएगा बल्कि उनको मज़बूत करके उनमें कुदरती चमक भी लाने में आपकी सहायता करेगा । इसके अलावा यदि आपके बाल समय से पहले सफ़ेद हो गए हैं तो यह उनको भी काला कर देगा ।
नीम का तेल
नीम अपने एंटीसेप्टिक गुणों की वजह से काफी प्रसिद्ध है और बरसों से लोग नीम का प्रयोग विभिन्न रूप में करते आ रहे हैं । अगर आपके सिर में एलर्जी, दाने या फिर कोई फंगल इंफेक्शन हो गया है तो उसके लिए नीम का तेल सबसे उत्तम है । लेकिन ध्यान रहे कि नीम के तेल को डायरेक्ट सिर पर न लगाएं बल्कि इसको नारियल के तेल या किसी भी अन्य तेल में मिलाकर प्रयोग करें । यह बहुत ही इफेक्टिव तरीके से आपके बालों से फंगल इंफेक्शन को बिल्कुल ठीक करके आपके बालों को मज़बूत और घना बना देगा । आप इस तेल को सप्ताह में तीन बार अपने बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगाएं और फिर 5 घंटे बाद शैंपू कर लें । यदि आप चाहें तो आप रात को सोते समय भी इस तेल को अपने बालों में लगाकर सो सकती हैं और अगले दिन सुबह नहा लें ।
विटामिन ई ऑयल
अगर आपके बाल बहुत ज़्यादा टूट रहे हैं, झड़ रहे हैं और बिल्कुल बेजान से हो गए हैं तो इस समस्या में आप अपने बालों में विटामिन ई ऑयल के तेल से मालिश करें । विटामिन ई आपके बालों को न सिर्फ टूटने और झड़ने से रोकेगा बल्कि उनमें नई जान डाल कर उनको चमकीला और सुंदर बनाएगा । इसके साथ ही आपके बालों को लंबा घना भी करेगा । आपको बस नियमित रूप से इस तेल को अपने बालों में लगाना है और फर्क आप खुद ही देख लोगी । यह बहुत ही प्रभावशाली तरीके से आपके बालों को रिपेयर करने में आपकी मदद करेगा ।
फ्रेंड्स आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? अगर आपको अच्छा लगा हो और आपके लिए हेल्पफुल रहा हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें और अपनी राय हमें कमेंट करके बताइए । इसके अलावा यदि आप किसी दूसरे ऑयल को यूज करते हैं जो आपके बालों के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ हो तो कृपया हमसे शेयर करें ।
Jiya Iman