customflooringconsultants.com
songwriterfeatureseries.com
ortopedski čevlji z kapico
handschoenen tijgerprint
budulgan.com
my carry bag myomy
električni sušilec za perilo
geosbau.at
sewingcrew.com
koiran portaat
Refrence
फाउंडेशन मेकअप की नीव होता है और इसीलिए इसका चुनाव बहुत सोच समझ कर करना चाहिए क्योंकि अकसर महिलाएं यह गलतियां कर देती हैं कि वह कोई भी फाउंडेशन लेकर अपने चेहरे पर लगा लेती हैं जिससे उनके चेहरे पर निखार की बजाय चेहरा बेजान और मुरझाया हुआ लगने लगता है । फाउंडेशन खरीदते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने स्किन टोन और स्किन टाइप के हिसाब से ही उसका चुनाव करें । लेकिन बहुत से लोगों को यह बात ही पता नहीं होती कि वह कैसे एक सही फाउंडेशन का चुनाव अपने लिए कर सकते हैं । इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे बहुत आसानी से आप अपनी स्किन के हिसाब से अपना फाउंडेशन खरीद कर अपनी ख़ूबसूरती को और निखार सकती हैं ।
फाउंडेशन का क्या काम है?
हल्का-फुल्का मेकअप तो हर लड़की करती है क्योंकि जब भी आपको किसी पार्टी या फंक्शन में जाना होता है तो उस समय थोड़ा सा मेकअप आपकी खूबसूरती को और बढ़ा देता है । लेकिन आपने यह बात देखी होगी कि जब भी आप अपना मेकअप करती है तो अपने चेहरे पर कुछ भी लगाने से पहले फाउंडेशन का प्रयोग करती हैं जिसको मेकअप बेस कहते हैं क्योंकि जब भी चेहरे पर मेकअप लगाया जाता है तो उसको एक बेस की ज़रूरत होती है और किसी भी चेहरे पर बेस बनाने का काम फाउंडेशन का होता है । यदि आपका बेस बिल्कुल परफेक्ट है तो आपका मेकअप भी बहुत खूबसूरत और फ्रेश लगता है । इसलिए अपना मेकअप खरीदते समय सबसे अधिक ध्यान आप अपने फाउंडेशन पर दें ।
कैसे करें सही फाउंडेशन का चुनाव
फाउंडेशन खरीदते समय सबसे पहले आप इस बात को ध्यान रखें कि हमेशा अपनी त्वचा के हिसाब से ही उसे खरीदें । फाउंडेशन कई रूप में आता है जैसे लिक्विड, क्रीम आदि और आपको उसको खरीदने से पहले यह जान लेना बहुत ज़रूरी है कि आपकी त्वचा को कैसे फाउंडेशन की आवश्यकता है । इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि एक सही चुनाव आपकी खूबसूरती को बढ़ा सकता है और एक ग़लत फाउंडेशन आपकी खूबसूरती को बर्बाद भी कर सकता है । हर त्वचा को अलग-अलग फाउंडेशन की आवश्यकता होती है और प्रायः यह भी देखा जाता है कि कुछ महिलाएं जिन का रंग थोड़ा सांवला होता है तो वह बहुत अधिक गोरा दिखने की चाह में ऐसा फाउंडेशन चुन लेती हैं जो उनको गोरा दिखाएं परंतु उनको यह पता नहीं होता है कि यह फाउंडेशन उनकी त्वचा पर लगने के बाद उनके चेहरे को ग्रे कर देता है क्योंकि चेहरे पर लगने के बाद फाउंडेशन ऑक्सिडाइज होता है ।
अपना स्किन टाइप पहचाने
अपनी स्किन टाइप को पहचानना बहुत ज़रूरी है क्योंकि तभी आप सही फाउंडेशन का चुनाव आसानी से कर सकेंगी । स्किन तीन तरह की होती है – ऑयली स्किन, ड्राई स्किन और नॉर्मल स्किन । यदि आपको अपना स्किन टाइप नहीं पता तो आप सबसे पहले अपना स्किन टाइप पहचाने और उसके बाद ही अपने लिए फाउंडेशन का चुनाव करें ।
ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन : यदि आपकी त्वचा पर बहुत अधिक तेल आता है तो आप निश्चित रूप से ऑइली स्किन की मालिक हैं । ऑयली स्किन के लिए आप ऐसे फाउंडेशन का चुनाव करें जो आपके चेहरे से ऑयल को कंट्रोल करें और मैट लुक दे । इसके लिए आप ऑयल फ्री फाउंडेशन खरीदें । यह फाउंडेशन मैट और क्रीमी रूप में आसानी से मिल जाते हैं । इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आपकी त्वचा ऑइली है तो आप बहुत अधिक फाउंडेशन अपने चेहरे पर ना लगाएं कम से कम फाउंडेशन का प्रयोग करें ।
ड्राई स्किन के लिए फाउंडेशन : यदि आपकी त्वचा रूखी सूखी है तो आप ऐसे फाउंडेशन का प्रयोग करें जो आपकी स्किन को हाइड्रेट करें और मॉइश्चराइज करें । ड्राई स्किन के लिए लिक्विड फाउंडेशन बेस्ट होते हैं क्योंकि यह त्वचा के रूखेपन को दूर करके उसको ख़ूबसूरत बनाते हैं । इस बात का भी ध्यान रखें कि अपनी त्वचा पर आप फाउंडेशन की परत बहुत अधिक न लगाएं क्योंकि अत्यधिक फाउंडेशन लगाने से चेहरा नकली सा लगने लगता है । तथा इसके अलावा जब भी आप अपने चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं तो उससे पहले कोई भी अच्छा मॉइश्चराइजर लेकर अपने चेहरे को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करना ना भूलें । इस तरह से आपके चेहरे पर फाउंडेशन लगाएंगी तो वह बहुत आसानी से लग जाएगा । यदि आपको हल्का कवरेज चाहिए अपने चेहरे पर तो उसके लिए आप टिंटेड मॉइश्चराइजर वाले फाउंडेशन इस्तेमाल कर सकती हैं तथा हैवी कवरेज के लिए ऑयल बेस्ड फाउंडेशन का प्रयोग करना उत्तम रहता है ।
नॉर्मल स्किन के लिए फाउंडेशन : यदि आपकी स्किन नॉर्मल है तो आप के लिए बहुत सारे ऑप्शन मौजूद हैं । नॉर्मल स्किन के लिए पाउडर बेस्ड और क्रीमी बेस्ड फाउंडेशन का प्रयोग कर सकती हैं । टिंटेड मॉइश्चराइजर और मिनरल फाउंडेशन भी ऐसी त्वचा के लिए उपयुक्त है ।
अपने लिए सही शेड का करें चयन
जब आप बाज़ार में अपना फाउंडेशन खरीदने जाएं तो दुकान पर मौजूद सेल्स गर्ल पर भरोसा न करें क्योंकि वह आपको गलत राय दे सकती हैं क्योंकि उन्हें सिर्फ अपना प्रोडक्ट बेचना होता है । इसलिए उन लोगों पर कभी भी भरोसा न करें और अपने फाउंडेशन को खुद ही देखें कि वह आपके लिए परफेक्ट है या नहीं । हमेशा ऐसा फाउंडेशन खरीदें जो आपकी स्किन पर लगाने के बाद चेहरे पर बिल्कुल भी दिखाई न दे । ऐसा फाउंडेशन कभी भी न चुनें जो चेहरे पर लगाने के बाद दिखाई दे । फाउंडेशन आपकी त्वचा के रंग से अधिक से अधिक मिलना चाहिए और जब चेहरे पर लगाए तो एक परत सी अलग से दिखाई न दे तथा त्वचा में पूरी तरह से मिक्स हो जाए । इसलिए यदि आपको यह समझ में नहीं आता कि फाउंडेशन कैसे अपनी स्किन के हिसाब से खरीदें तो फिर आप इसके लिए यह बहुत आसान सी ट्रिक प्रयोग कर सकती हैं । फाउंडेशन हमेशा अपनी जॉलाइन पर लगाएं और फिर प्राकृतिक रोशनी में उसको देखें । यदि आपको ऐसा लगे कि आपने कुछ नहीं लगा रखा है और आपकी स्किन से वह मिल जाए तो आपके लिए वही बेस्ट फाउंडेशन है । लेकिन यदि प्राकृतिक रोशनी में फाउंडेशन एक परत के रूप में आपकी त्वचा पर दिखाई दे तो उस फाउंडेशन को कभी भी न लें क्योंकि वह आपके लिए उपयुक्त नहीं है ।
Jiya Iman