मेहंदी लगाना हर लड़की को पसंद होता है लेकिन इस आर्ट को समझना और बारीकी से लगाना सबको नहीं आता। अगर आप भी मेहंदी लगाना सीखना चाहते हैं और आप बिगिनर स्टेज पर हैं तो यह मेहंदी ट्यूटोरियल आपके बहुत काम आने वाला है। इसमें हमने कुछ ईज़ी स्टेप्स से आपको मेहंदी की बेसिक डिज़ाइन बनाना सिखाई हैं। इन डिज़ाइंस को आप किसी भी तरह की मेहंदी लगाने में इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं कुछ बेसिक मेहंदी आर्ट पीस –
- लीफ़ पैटर्न यह एक कॉमन पैटर्न है जो लगभग हर तरह की मेहंदी में बनाया ही जाता है। इसके लिए आपको स्टेप 1 में कोन से एक पत्ती के आकार की डिज़ाइन बनाई जाती है। स्टेप 2 में फिर इसकी बाउंडरी को डार्क किया जाता है। फिर स्पाइरल राउंड बनाते हुए कर्व और बेल्ट की डिज़ाइन बनाते हैं।
https://www.instagram.com/p/B_E3-IlhLml/
customflooringconsultants.com
songwriterfeatureseries.com
ortopedski čevlji z kapico
handschoenen tijgerprint
budulgan.com
my carry bag myomy
električni sušilec za perilo
geosbau.at
sewingcrew.com
koiran portaat
2. लोटस फ्लावर
यह एक बहुत ही आसान सी डिज़ाइन है। स्टेप 1 में सर्कल बनाना होता है। स्टेप 2 में एक लोटस फ्लावर (कमल का फूल) का डिज़ाइन बनाना होता है। स्टेप 3 में आपको बाकी का बचा हुआ पूरा एरिया मेहंदी से कलर करना होता है। इस डिज़ाइन को आप बच्चों के हाथ पर बहुत प्यार से बना सकते हैं।
https://www.instagram.com/p/B_G8E5BhgOS/
3. पीकॉक डिज़ाइन
स्टेप 1 इस डिज़ाइन में राइट एंगल पर दो लाइन बनानी है जैसे आधा रक्टैंगल बनाएँ और जहाँ दो लाइन मिल रही हों वहाँ दो गोले (सर्कल) बनाएँ। स्टेप 2 में दोनों लाइंस को जोड़ते हुए एक बड़ा गोला बनाएँ। स्टेप 3 में अब आपने जो दो छोटे गोले बनाए थे, उनमें आँख और चोंच बनाएँ और बड़े सर्कल के अंदर फिलिंग करें तो आपकी पीकॉक डिज़ाइन आसानी से तैयार हो जाएगी। पीकॉक की फिलिंग के लिए आप स्पाइरल और नैटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
https://www.instagram.com/p/B_JfF4OhDqo/
4. फ्लावर ब्लोसम
यह एक बहुत ही सिंपल डिज़ाइन है जिसे आप आसानी से बनाना सीख सकते हैं। इसके लिए पहले स्टेप में आप एक छोटा सा फूल बनाएँगे। बीच में एक छोटा सा सर्कल बनाके पाँच पेटल्स (पंखुड़ियाँ) बनाएँ। ध्यान रखें कि इन पंखुड़ियों की आउटलाइन डबल करनी होगी। दूसरे स्टेप में अब आपको इसी आकार के तीन फूल बनाने हैं जो एक – दूसरे से जुड़े हुए होंगे। फिर जो हमारा तीसरा और फाइनल स्टेप होगा उसमें अंदर वाली पेटल्स को मेहंदी से कलर कर देंगे या भर देंगे और लीजिये आपकी फ्लावर ब्लोसम मेहंदी तैयार है।
https://www.instagram.com/p/B_MIzVehqbS/
5. रक्टैंगल नैटिंग
इस डिज़ाइन को इस्तेमाल करके आप मेहंदी डिज़ाइन का ज़्यादा से ज़्यादा एरिया कवर कर सकते हैं। स्टेप 1 में आप रक्टैंगल बनाएँगे और इसकी ट्रिपल आउटलाइन करेंगे। अब इसके अंदर वेवी लाइंस से हम नैट डिज़ाइन बनाएँगे। स्टेप 2 में इनके बीच में फिल्ड बॉक्स बनाएँगे और ये कंप्लीट होने के बाद एक बहुत ही क्लासी लुक आपको देगी। साथ ही इसे बनाना भी काफी आसान है।
https://www.instagram.com/p/B_OtjI6B9eS/
6. रॉयल राउंड पीस
इस डिज़ाइन के लिए स्टेप 1 में आपको एक सर्कल बनाना है जो मेहंदी से भरा हुआ होगा। फिर इसकी आउटलाइन भी करें। स्टेप 2 में आप कर्ल्स और वेवी लाइन बनानी है। स्पाइरल बनाकर आप इस राउंड को कंप्लीट करेंगे। स्टेप 3 में हम इस रॉयल डिज़ाइन को पूरा करते हैं। ऐसे ही दो और लाइंस से आउटलाइन बना दें। अब इसके आसपास डॉट्स बनाते हैं।
https://www.instagram.com/p/B_RT0oeBeR3/
7. लटकन मेहंदी
मेहंदी में लटकन डिज़ाइन बनाने के लिए आपको तीन स्टेप्स ध्यान रखने होंगे। पहले स्टेप में आप चार रेखाएँ (लाइंस) खींचें। आखरी लाइन पर छोटे – छोटे कर्ल्स बनाएँ। दूसरे स्टेप में बीच की लाइंस में कलर भर दें। फिर गोले गोले बनाकर लटकन की डोरी तैयार करें और उसके नीचे घंटी की आकृति बनाएँ। तीसरे स्टेप में हम घंटी के अंदर फिलिंग करेंगे और डोरी में भी आल्टर्नेट गोले मेहंदी से भर दें। यह एक बहुत ही खूबसूरत आर्ट पीस है।
https://www.instagram.com/p/B_T0O5QBlct/
8. फ्लावर इन द बॉक्स
इस डिज़ाइन के लिए स्टेप 1 में एक स्कवेर बनाएँ और डबल आउटलाइन करें। इस स्कवेर एक छोटा सा सर्कल (गोला) बनाएँ और इसके अंदर नैटिंग करें। स्टेप 2 में इस गोले की पंखुड़ियाँ बना दें। स्टेप 3 में आप फ्लावर के अलावा वाले हिस्से में मेहंदी से कलर भर दें।
https://www.instagram.com/p/B_WX72IhHB1/
9. फ्लावर इन द डायमंड
यह डिज़ाइन काफी आसान तो है ही साथ ही ऐसी भी है जो आपका मन इसे तुरंत लगाने का कर जाएगा। पहले स्टेप में ट्रिपल आउटलाइन के साथ आप डायमंड की शेप बनाएँ। दूसरे स्टेप में इसके अंदर एक फूल बनाएँ। स्टेप 3 में आप इस फूल को मेहंदी से बोल्ड कर लें और इसके आसपास भी आप छोटे – छोटे गोलों से आसपास का एरिया भी भर लें।
https://www.instagram.com/p/B_Y6_PUBCmF/
10. फाइव पेटल्स फ्लावर
अब हम सीखेंगे एक ऐसा युनीक फ्लावर बनाना जिसे आप किसी भी मेहंदी में इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टेप 1 में आपको एक पाँच पंखुड़ियों वाला फूल बनाना है। बीच वाले गोले के अंदर आप स्पाइरल डिज़ाइन कर सकते हैं। स्टेप 2 में इसकी पंखुड़ियों में डबल लाइन खींच लें। अब फ़ाइनल और तीसरे स्टेप में पंखुड़ी के बीच में बनाई गई दो लाइंस के अलावा वाला हिस्सा मेहंदी से भर दें।
https://www.instagram.com/p/B_bm0-zhX4A/
11. मेहंदी कलाकारी
सबसे पहले एक रक्टैंगल बनाएँ और इसकी ट्रिपल आउटलाइन करें। अब इसके अंदर आप थोड़ी सी ब्रॉड नैटिंग कर दें। स्टेप 2 में आप लाइंस के चारों ओर सेमी सर्कल डिज़ाइन बनाएँगे जिससे वो एक फ्लावर लुक आ जाएगा। फिर तीसरे और फ़ाइनल स्टेप में आपको फ्लावर के अलावा वाले हिस्से में मेहंदी से कलर कर देना है।
https://www.instagram.com/p/B_eHnLpBmlq/
12. फिल्ड फ्लावर
इसको बनाने के लिए पहले स्टेप में आप एक भरा हुआ सर्कल बनाएँगे। स्टेप 2 में फ्लावर की पेटल्स बनाने के लिए आप तीन सेमी – सर्कल बनाएँगे जोकि मेहंदी से अच्छी तरह फिल्ड होने चाहिए। थर्ड स्टेप में इन पेटल्स से बड़ी पेटल्स बनाएँ और इसकी आउटलाइन करें। इस फिल्ड फ्लावर को आप अरेबिक मेहंदी में कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
https://www.instagram.com/p/B_gxo9Bhylx/
13. पिजन डिज़ाइन
यह एक बहुत ही प्यारी डिज़ाइन है। इसके पहले स्टेप में आपको एक सर्कल बनाना होता है और उसके अंदर पिजन के पंख बनाने के लिए लीफ (पत्ती) जैसी शेप बनाएँ। दूसरे स्टेप में पिजन कंप्लीट करने के लिए पंखों से नीचे वाली लाइन जोड़ें और पिजन की आँख बनाएँ। तीसरे स्टेप में पिजन के अलावा वाले हिस्से में मेहंदी कलर भर दें।
https://www.instagram.com/p/B_jOBR2BHAb/
14. फिश आर्ट
यह एक बहुत ही खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन है जो आपको बहुत ही पसंद आने वाली है। इसको अब हम आपको ईज़ी तरीके से बनाना सिखाएँगे। स्टेप 1 में ओवल शेप देते हुए एक पैटर्न बनाएँ। स्टेप 2 में फिश का फेस और बॉडी वाला पार्ट बनाएँ। स्टेप 3 में आप फेस में चोंच और आँख बना दें। अब जो पहले स्टेप में पार्ट ड्रॉ किया था उसमें स्पाइरल्स से फिलिंग कर दें। बाकी हिस्से में आप नैटिंग, लाइंस और डॉट से फिलिंग पूरी कर दें और फिर आप देखेंगे आपका खूबसूरत मेहंदी आर्ट पीस बनकर तैयार है।
https://www.instagram.com/p/B_luy_BBdq0/
दोस्तों! हमें उम्मीद है आपको यह ईज़ी मेहंदी ट्यूटोरियल बहुत पसंद आया होगा। तो जल्दी से इन डिज़ाइंस को ट्राय करके आप भी एक मेहंदी आर्टिस्ट बनने के लिए तैयार हो जाइए। कमेंट बॉक्स में अपने व्यूज़ ज़रूर बताएं, साथ ही यह भी बताएं कि कौन सी डिज़ाइन आपको पसंद आई और कौन सी समझ में नहीं आ पाई। इसी तरह के और डिज़ाइन सीखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
Anwita Kumari