Focus Keyword: खूबसूरत मेहंदी डिजाइन
customflooringconsultants.com
songwriterfeatureseries.com
ortopedski čevlji z kapico
handschoenen tijgerprint
budulgan.com
my carry bag myomy
električni sušilec za perilo
geosbau.at
sewingcrew.com
koiran portaat
मेहँदी लगाना किसे पसंद नहीं होता और हम सब यही चाहते हैं कि हमारे हाथ पर सबसे खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन हो। लेकिन हम अक्सर हाथ के आगे की ओर अच्छी डिज़ाइन लगाकर पीछे की डिज़ाइन को अनदेखा कर देते हैं। या कुछ लोगों को बैक साइड के लिए डिज़ाइन समझ ही नहीं आती, इसीलिए वे उसे ज़्यादा महत्व नहीं देते। पर हम आपको बता दें कि मेहंदी का आगे और पीछे दोनों तरफ सुंदर लगना ज़रूरी है। खासतौर पर आपके बैक साइड पर तो सबका ध्यान जाता है, इसीलिए अच्छी से अच्छी डिज़ाइन लगाएँ। आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम आपके लिए लाए हैं बैक साइड के लिए खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन जिसे देखकर सबकी नज़र आपकी मेहंदी पर अटक जाएगी। तो पेश हैं आपके लिए ये 30 खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन –
1. सेमी-सर्कल डिज़ाइन
ये बैक साइड के लिए एक ऐसी खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन है जो बिना ज़्यादा मेहनत के आपका पूरा बैक हैंड कवर कर लेती है। इसमें सेमी – सर्कल (अर्ध गोलाकार) रेखाएँ खींचकर उसकी बाहर की ओर फूल बनाए जाते हैं और अंदर की ओर बिंदियों (डोट्स) को मोती की तरह सजाया जाता है। उँगलियों पर सिर्फ बेल्ट और लाइंस बनाई जाती हैं जोकि काफी आसान डिज़ाइन है।
https://www.instagram.com/p/BV6pXY3FGmu/
2. फूलों का बंधन
यह खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन अगर आप अपने हाथों पर लगाएंगे तो यकीन मानिए हाथों की खूबसूरती में चार चाँद लग जाएंगे। पहली उंगली (इंडेक्स फिंगर) पर सिंपल सी डिज़ाइन बनाई जाती है, उसके नीचे फूल बनता है जिसे बिंदियों की झालर से दूसरी ओर के फूल से जोड़ा जाता है। इस दूसरे फूल से छोटी उंगली (लिटल फिंगर) के ऊपर की ओर डिज़ाइन बनाई जाती है। दोनों फूलों के बीच ऐसा लगता है कि कोई रिश्ता है और दोनों ने हाथ पकड़ रखा है। इसीलिए इस डिज़ाइन का नाम फूलों का बंधन है।
https://www.instagram.com/p/BVoZpzIlh3P/
3. मल्टीपल डिज़ाइन मेहंदी
हाथों के पीछे लगाने के लिए यह एक बहुत अलग और खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन है। इसे मल्टीपल नाम इसीलिए दिया गया है क्योंकि इसमें एक से अधिक डिज़ाइन बनाई जाती हैं। पहली उंगली (इंडेक्स फिंगर) पर नैट और डोट्स वाली डिज़ाइन बनाई जाती है, उसके बाद फूल बनाया जाता है और फिर क्रॉस की शेप में फूल और बेल बनाई जाती है। इसके बाद गोलाई में घुमाते हुए एक बेल बनाई जाती है। ये मेहंदी आर्ट के क्षेत्र में एक नई डिज़ाइन है जिसे आपको ज़रूर ट्राय करना चाहिए। यह डिज़ाइन अरेबिक पैटर्न में होती है लेकिन इसकी हर उंगली के कोने पर डिज़ाइन बनाई जाती है।
https://www.instagram.com/p/BVxUcvYFXWS/
4. क्रिस – क्रॉस डिज़ाइन
इस प्यारी सी डिज़ाइन में आधी उँगलियों और आधे हाथों में बहुत बारीक सा नैट (जाली) डिज़ाइन बनाया जाता है। इसके नीचे फिर से नैट यानि कि क्रिस – क्रॉस डिज़ाइन बनाई जाती है लेकिन यह ऊपर वाली डिज़ाइन से चौड़ी और बिंदियों से बनाई जाती है। इसके बीच – बीच में डिज़ाइन को और खूबसूरत बनाने के लिए फूल भी बनाए जाते हैं। कलाई से थोड़ा नीचे जाके बेल्ट बनाके, आधा फूल (हाफ फ्लावर) बना दिया जाता है।
https://www.instagram.com/p/BVrCEpyFHYK/
5. ट्रेडीशनल बेल – बूटी
बैक हैंड की यह खूबसूरत डिज़ाइन आपको ट्रेडीशनल मेहंदी की याद दिलाएगी। इसमें उँगलियों पर एक जैसे फ्लावर पैटर्न को रिपीट किया जाता है और कलाई से नीचे भी यही नैट और फ्लावर पैटर्न ही बनाए जाते हैं। अब उँगलियों और कलाई के बीच में तिरछी बेल – बूटियाँ बनाई जाती हैं। ये बेल – बूटी बनाना काफी आसान है और इसे मेहंदी लगाने वाले बहुत पुराने समय से इस्तेमाल करते आ रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/BYAMw4plL4y/
6. बिग सेंटर पीस
बैक हैंड के लिए यह डिज़ाइन बहुत ही साधारण लेकिन खूबसूरत है। हाथ के बीच में, थोड़ा सा कलाई की ओर एक बड़ा सा फूल बनाया जाता है। यही फूल पूरी डिज़ाइन का मुख्य आकर्षण केंद्र भी होता है। कलाई के नीचे इसी फूल से जुड़ी लाइंस और बिंदियाँ बना दी जाती हैं। फूल से जोड़कर आगे की ओर लाइंस और स्पाइरल डिज़ाइन बनाते हैं जो पहली उंगली (इंडेक्स फिंगर) तक जाती है। बाकी उँगलियों पर बिंदियों की एक चेन बनाते हैं।
https://www.instagram.com/p/BV9-prqF6b9/
7. लेटरल डिज़ाइन
इस डिज़ाइन में उँगलियाँ भरी हुई होती हैं लेकिन बीच वाली उंगली (मिडिल फिंगर) से एक लाइन में फ्लोरल डिज़ाइन बनाई जाती है। एक लाइन में होने के कारण ही इसे लेटरल डिज़ाइन कहा जाता है। उँगलियों पर नैटिंग और उस नैट पर डॉट रखकर इसे घना बनाया जाता है। कलाई के नीचे एक वी (V) शेप की डिज़ाइन से मेहंदी को पूरा किया जाता है।
https://www.instagram.com/p/BWMU6tRl71S/
8. पान के पत्ते वाली डिज़ाइन
इस खूबसूरत सी दिखने वाली डिज़ाइन में कलाई से उँगलियों की ओर पान के पत्ते की आकृति बनाई जाती है और उसके अंदर फूल बनाया जाता है। कलाई से नीचे की ओर बहुत ही घनी ट्रेडीशनल डिज़ाइन को बनाया जाता है। उँगलियों पर एक बहुत लाइट डिज़ाइन होती है जिसमें ऊपर की तरफ लीव्स (छोटी पत्तियाँ) होती हैं और उसके नीचे से बिंदियों की चेन बनाई जाती है।
https://www.instagram.com/p/BVvWo-CFwoB/
9. अरेबिक बैक हैंड
ये अरेबिक स्टाइल में लगाई गई एक मॉडर्न और खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन है। कलाई पर वी शेप डिज़ाइन बनाकर पहली उंगली यानि कि इंडेक्स फिंगर की ओर डिज़ाइन ले जाई जाती है। उंगली के नीचे वाले कोने से आधे तक झालर वाली डिज़ाइन बनाई जाती है। उँगलियों को घना और भरा – भरा लुक दिया जाता है।
https://www.instagram.com/p/BalEcLIlgM6/
10. रिवर फ्लो डिज़ाइन
जो लोग अपनी मेहंदी डिज़ाइन को सबसे हटकर लगाना चाहते हैं, वो इसे ट्राय कर सकते हैं। इसमें कलाई के थोड़ा नीचे 4-5 लाइंस से एक वी (V) बनाई जाती है। उसके ऊपर से एक लहराती हुई लाइन जाती है जोकि छोटी उंगली (लिटल फिंगर) की शुरुआत तक जाती है। इसपर एक जैसे दिखने वाले फूल बनाए जाते हैं। ऐसा लगता है कि जैसे कोई नदी की लहर हो, इसीलिए इसे “रिवर फ्लो डिज़ाइन” नाम दिया गया है। उँगलियों की डिज़ाइन की बात करें तो उँगलियों के ऊपर और नीचे बेल्ट जैसी बनाई जाती है जिसके बीच में नैट डिज़ाइन (जाली) बना दी जाती है।
https://www.instagram.com/p/Basts8AFSBW/
11. सिंपल क्रॉस – नैट डिज़ाइन
इस डिज़ाइन के लिए पूरे हाथ पर तिरछी बेल बना लें और उनको क्रॉस करते हुए बिंदियों की चेन या लाइन बना लें। इससे पूरे हाथ पर क्रॉस – नैट की एक बहुत ही खूबसूरत डिज़ाइन आपके बैक हैंड पर नज़र आएगी। उँगलियों से शुरू कर कलाई के नीचे तक आपको पूरे हाथ पर यही डिज़ाइन बनानी है। यह नैटिंग डिज़ाइन आप छोटे या बड़े किसी भी तरह के समारोह में लगा सकती हैं।
https://www.instagram.com/p/BV0jjJbFz7K/
12. एलीगेन्ट डिज़ाइन
बैक हैंड के लिए यह एक बहुत ही एलीगेन्ट डिज़ाइन है जिसमें हाथ के बीच में एक सर्कल फ्लावर बनाया जाता है। कलाई के नीचे से वी (V) शेप में मेहंदी आर्ट की जाती है। उँगलियों पर नैट की डिज़ाइन की जाती है और उस नैट के नीचे लीव्स (पत्तियाँ) बनाई जाती हैं। मॉडर्न लड़कियों को यह डिज़ाइन काफी पसंद आती है।
https://www.instagram.com/p/BbvhMTrlxa3/
13. ब्रॉड लाइंस
इस मेहंदी आर्ट में मेहंदी कोन को मोटा काटा जाता है ताकि आपकी डिज़ाइन में ब्रॉड लाइंस बना सकें। दो तीन पैटर्न को इसमें मिक्स किया जाता है। स्पाइरल, लीफ और बेल्ट पैटर्न से उँगलियों की डिज़ाइन लगाते हैं। इसको आप किसी भी फंकशन में लगाएँगी तो फ़ैशनेबल लगेंगी।
https://www.instagram.com/p/BWMshyVFfMh/
14. पीकॉक फेदर डिज़ाइन
यह अरेबिक स्टाइल में बैक हैंड पर लगाई जाने वाली एक खूबसूरत डिज़ाइन है। इसमें मोर के पंखों की तरह डिज़ाइन बनाई जाती है, इसीलिए इसे “पीकोक फेदर” कहते हैं। इसकी उँगलियों की डिज़ाइन भी बड़ी प्यारी और सिंपल होती है। पहली उंगली में नैट और फिर बेल्ट जैसी डिज़ाइन बनाई जाती है, यही बेल्ट डिज़ाइन बाकी उँगलियों पर भी बनाई जाती है। यह एक ऐसी डिज़ाइन है जिसे आप नॉर्मल दिनों में भी लगा सकते हैं।
https://www.instagram.com/p/BmV-BjWlYX4/
15. रॉयल आर्ट
इस डिज़ाइन में केवल सेंटर में एक सर्कल फ्लावर डिज़ाइन बनाई जाती है। इस फ्लावर को ऐसे बनाया जाता है जिससे कि आपको रानी – महारानी वाली अनुभूति हो और इसी कारण इसे “रॉयल आर्ट” कहा जाता है। उँगलियों की डिज़ाइन भी बहुत खूबसूरत है जिसमें बेल्ट, बेल्ट के नीचे फ्लावर और उसके नीचे से छोटी – छोटी पत्तियाँ (लीव्स) बनाई जाती हैं। दुल्हन की बहन या सखियों को यह डिज़ाइन आकर्षित करेगी।
https://www.instagram.com/p/BtqrGEQHPLj/
16. स्वीट एंड सिंपल
यह छोटे बच्चियों के लिए एक बहुत ही साधारण और प्यारी सी डिज़ाइन है। बैक हैंड की तरफ एक फूल बनाया जाता है और कलाई से नीचे एवं पहली उंगली (इंडेक्स फिंगर) पर लहराती हुई बेल बनाई जाती है। बनाने में यह डिज़ाइन काफी आसान है और एक ही फूल से पूरा हाथ कवर हो जाता है। तो शादी – ब्याह या कोई भी अवसर हो अपने घर की छोटी – छोटी लड़कियों को इस मेहंदी आर्ट से खुश कर दें।
https://www.instagram.com/p/BXUceyqF9f1/
17. ईद स्पेशल डिज़ाइन
हालांकि इस डिज़ाइन को आप किसी भी अवसर पर लगा सकते हैं लेकिन विशेष रूप से ईद जैसे त्योहारों के अवसर पर लगाइए तो हाथ अलग ही चमकेंगे। कलाई पर बेल्ट बनाकर उसके अंदर नैटिंग की डिज़ाइन की जाती है और हाथ की ओर आते हुए डबल लीफ डिज़ाइन बनाई जाती है। दूसरे हाथ पर आप देख सकते हैं कि चाँद जैसी आकृति बनाई जाती है। दोनों हाथों पर वी (V) शेप में अलग – अलग डिज़ाइन बनाई जाती है।
https://www.instagram.com/p/BV_nmNllbks/
18. बारीक मेहंदी डिज़ाइन
बहुत ही बारीकी से इस खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन को तैयार किया गया है। दोनों हाथों को अलग डिज़ाइन के साथ सजाया गया है। ऑफिस या कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए यह बहुत ही सूटेबल है।
https://www.instagram.com/p/BbRFVk0l_Og/
19. झालर स्पेशल
इस डिज़ाइन की खासियत है इंडेक्स फिंगर की झालर आर्ट। पतली – पतली लाइंस और बिंदियों के इस्तेमाल से आप यह बहुत ही सहजता से बना सकते हैं। अगर इन दोनों डिज़ाइन को आप अलग – अलग देखना या समझना चाहते हैं तो ऊपर दोनों हाथों को सिंगल रूप से समझाया गया है।
https://www.instagram.com/p/BqAeZ31lq6m/
20. क्रिस – क्रॉस स्पेशल
इन खूबसूरत हाथों की खूबी आपको समझ आ रही होगी, इनके क्रिस क्रॉस पैटर्न वाली डिज़ाइन में। जी हाँ! देखिए एक ही पैटर्न से आप डिज़ाइन को कितना अलग लुक दे सकते हैं। इन दोनों हाथों की डिज़ाइन को एक-एक करके समझने के लिए हमने इसे यहाँ अलग अलग सिंगल तरीके से भी दिखाया है।
https://www.instagram.com/p/BV3R-CBFvpo/
21. बेसिक अरेबिक डिज़ाइन
बैक हैंड पर लगी जिस डिज़ाइन को आप देख रहे हैं यह एक बिल्कुल बेसिक डिज़ाइन है। अरेबिक स्टाइल में कलाई के एक कोने से पहली उंगली (इंडेक्स फिंगर) तक फूल – पत्तियों की बेसिक मेहंदी डिज़ाइन बनाई जाती है। यह सदाबहार स्टाइल की डिज़ाइन है जो कभी आउट ऑफ फ़ैशन नहीं होती। इसीलिए किसी भी अवसर पर जल्दी से लगने वाली इस डिज़ाइन को सब पसंद करते हैं।
https://www.instagram.com/p/BV5a6zJFCy1/
22. लाइन आर्ट
जिन लोगों को मेहंदी लगाना कठिन लगता है लेकिन लगाने का शौक भी बहुत है वो इस खूबसूरत डिज़ाइन को ज़रूर ट्राय कर सकते हैं। इसमें आपको पहली उंगली (इंडेक्स फिंगर) से एक मोटी सी लाइन कलाई तक बनानी है। इसकी दोनों ओर दो – दो बारीक लाइंस और बना दें। अब इसपर यू (U) की शेप में लगातार पैटर्न ड्रॉ करते जाना है। इस पैटर्न पर एक तरफ आप डोट्स (बिंदियाँ) बना दें तो दूसरी ओर शेडेड लीफ डिज़ाइन बना दें। उँगलियों पर भी इसी डिज़ाइन को बेल्ट स्टाइल में बनाना है। लीजिये तैयार हो गई आपकी खूबसूरत बैक हैंड डिज़ाइन।
https://www.instagram.com/p/BVtZk6El7Yn/
23. अरेबिक ऑन रिंग फिंगर
नयापन पाने के लिए आप इस खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन को ट्राय कर सकते हैं। इसमें कलाई के नीचे से शुरू होकर यह डिज़ाइन रिंग फिंगर तक जाती है। जिनको पतली बेल जैसी डिजाइंस पसंद हैं, वो इस खूबसूरत डिज़ाइन को ज़रूर लगाएँ। इस डिज़ाइन की खास बात यह है कि इसके छोटे – छोटे पैटर्न बनाने में बहुत ही आसान हैं।
https://www.instagram.com/p/BTYDL1vl0PI/
24. हथफूल मेहंदी डिज़ाइन
हाथों में हथफूल पहनना किस लड़की को नहीं पसंद होता लेकिन यही हथफूल अगर आप मेहंदी से बना सकें तो कितना अच्छा होगा न! इसके लिए आपको कलाई पर डबल वी (V) शेप डिज़ाइन बनानी है जिसके अंदर आप कॉमन डिज़ाइन से भर सकते हैं, यह हथफूल का ब्रेसलेट या बेल्ट तैयार हो गई। इसके पीछे चेन जैसी बनाके बीच में फ्लावर बना दें। अब आगे की तरफ बढ़ते हैं, बेल्ट से जुड़ा एक राउंड फ्लावर बनाएँ। इसमें से डॉट डॉट करते हुए बीच वाली उंगली (मिडिल फिंगर) की ओर चेन बनाएँ और चेन के बीच में एक छोटा सा फूल भी बना दें। उँगलियों की डिज़ाइन लीफ पैटर्न से बनेगी। आपका प्यारा हथफूल तैयार है।
https://www.instagram.com/p/BWCMxqHl-qf/
25. हथफूल पार्ट – 2
इस डिज़ाइन को भी हथफूल स्टाइल में बनाई जाती है। आप ध्यान दें तो आपको पता चलेगा कि बारीक छोटी लाइंस और डोट्स का ही इस्तेमाल करके यह डिज़ाइन तैयार की गई है जो आपको हथफूल का लुक देगी। एक बहुत ही खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन है।
https://www.instagram.com/p/BV32LewFDdQ/
26. ब्राइडल बैक हैंड डिज़ाइन
यह डिज़ाइन दुल्हनों के लिए बिल्कुल पर्फेक्ट है और हाथों को प्यारा बना देती है। इसमें ट्विस्टेड बैंड्स की तरह मेहंदी लगाई जाती कि लगता है मानो मेहंदी हाथ पर लिपट गई हो। पहला बैंड नैट पैटर्न से बनाया जाता है, दूसरा बैंड अरेबिक और बेसिक मेहंदी पैटर्न से तो तीसरा वाला मेहंदी बैंड घना राजस्थानी लुक लिए हुए होता है। इसे दुल्हन के अलावा भी कोई लगाना चाहे तो पसंद अनुसार लगा सकता है।
https://www.instagram.com/p/BSmb2qIFUKT/
27. हैवी मेहंदी आर्ट
मेहंदी को बहुत घने तरीके से लगाया जाता है। लेटरल और फ्लोरल डिज़ाइन के कोंबिनेशन से इसे इतना खूबसूरत बनाया जाता है कि हर कोई अपने हाथ पर इसे लगाना चाहते हैं।
https://www.instagram.com/p/Btpf6-pn7jt/
28. ब्यूटीफूल बैक हैंड
कलाई (रिस्ट) से कोहनी (एलबो) तक तीन चार पैटर्न को रिपीट कर करके घनी मेहंदी लगाई जाती है जिसे आप ब्राइडल मेहंदी के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बाकी बचे हथेली के पीछे वाले हिस्से पर नैट या क्रिस – क्रॉस डिज़ाइन बनाते हैं।
https://www.instagram.com/p/BUYJ6bMlRgG/
29. फुल हैंड कवर डिज़ाइन
इस खूबसूरत डिज़ाइन के लिए आपको बैक हैंड को चार भागों में बांटना होता है। सबसे पहला भाग उँगलियों का जिसमें बारीक नैट बनाया जाता है। दूसरे हिस्से में रिपीतेड फ्लोरल पैटर्न बनाया जाता है। तीसरे हिस्से में चेन फ्लावर और चौथे हिस्से में लंबाई में बेसिक मेहंदी डिज़ाइन बनाकर मेहंदी को पूरा किया जाता है।
https://www.instagram.com/p/BbgYllYF-x4/
30. फ्लोरल और नैटिंग
इस डिज़ाइन में कलाई से नीचे की ओर नैटिंग की जाती है। उसके ऊपर फ्लोरल पैटर्न बनाया जाता है। ऊपर वाली डिज़ाइन में एक तरफ बड़ा फूल तो दूसरी तरफ सिमिलर फ्लावर को रिपीट किया जाता है। हाथ को बहुत अच्छी तरह कवर किया जाता है।
https://www.instagram.com/p/BZVQvFsFpTF/
तो अब शादी हो या त्योहार, किसी भी उत्सव या समारोह के लिए आपको मेहंदी डिज़ाइन को लेकर सोचना नहीं पड़ेगा। हर उत्सव के लिए एक खास डिज़ाइन तैयार है। हमें भरोसा है ये सारी डिज़ाइन्स आपको बहुत पसंद आई होंगी। जल्दी से अपनी फेवरिट डिज़ाइन या अपने विचार कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। ऐसी ही और खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन के लिए हमारी वैबसाइट के साथ जुड़े रहें।
Anwita Kumari