जिंदगी मौत के बीच झूल रहा था नन्हा लंगूर, मां ने ऐसे बचाया

कहते है ना की माँ का प्रेम हर मुश्किल काम आसान कर देता है और माँ अपने बच्चों के लिए हर मुसीबत से लड़ने का साहस रखती है। ऐसा ही कुछ हुआ इस वीडियो में जो इस बात का प्रमाण भी है।

यह वीडियो केवल एक मिनट का है और इस एक मिनट में ही आप समझ जाएँगे की चाहे माँ कोई भी हो मनुष्य या कोई अन्य जीव, ममता सभी में एक समान होती है ।

इस वीडियो में हम देखते है की लंगूर का एक परिवार है जिसमें एक माँ और उसके बच्चे है। बच्चों ने मस्ती में ख़ूब उछल कूद मचा रखा है और इसी उछल कूद के मध्य एक बुरी घटना घटने ही वाली थी कि माँ ने उस अनहोनी को होने से रोक लिया।

हुआ कुछ ऐसा की खेल कूद में इस लंगूर माँ का बच्चा किसी तार में फंस गया था। उस हवा में झूलती तार से बच्चा छलाँग लगा कर अपनी माँ के पास जाना चाह रहा था पर वह काफ़ी छोटा था और उस तार और दीवार के बीच दूरी अधिक थी। प्रयास करने पर भी वह अपनी माँ के पास पहुँच नही पाया और बहुत भयभीत हो गया था। उसके भयभीत होने से तार बहुत हिल रहा था।

पर माँ के होते हुए बच्चे को भला कुछ कैसे हो सकता है। उस लंगूर की माँ ने एक लम्बी छलाँग मारी और उस दूरी को तय कर अपने बच्चे को बचाने में सफल रही।

इस वीडियो को आइ. एफ .एस अफ़सर परवीन कासवान ने 16 मई को शेयर किया और अब तक इस वीडियो को 22 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है और 3 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया । इस फ़ोटो के साथ परवीन ने लिखा की – “मां द्वारा किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन। यह कैसे फेल हो सकता है?” срочный займ на карту