crypto-credit-card

क्या होते हैं क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड? क्या आपको लेना चाहिए?

क्रिप्टो “क्रेडिट कार्ड “आखिर क्या है, और इसके क्या फायदे हैं-

 क्रिप्टो करेंसी कार्ड जैसे कि आप सभी जानते हैं कि क्रिप्टोकरंसी एक आभासी मुद्रा है, जिसे कंप्यूटर के जरिए डिजिटली वैलिडेट किया जाता है। इस पर किसी भी देश और सरकार का नियंत्रण नहीं होता और इसकी इतनी लोकप्रियता के कारण यह कई देशों में कानूनी तौर पर मान्यता प्राप्त कर चुकी है ।

क्रिप्टो करेंसी कार्ड्स

क्रिप्टोकरंसी क्रेडिट कार्ड बिल्कुल आम क्रेडिट कार्ड के जैसे ही होते हैं ।उसी तरह काम करते हैं पर फर्क केवल इतना सा है कि आम कार्ड से हम रुपया निकाल सकते हैं और लेनदेन कर सकते हैं। लेकिन क्रिप्टो करेंसी कार्ड से क्रिप्टो करेंसी में ही हम लेनदेन कर सकते हैं । क्रिप्टो करेंसी कार्ड से क्रिप्टो करेंसी ही मिलती है और  रिवार्ड्स भी क्रिप्टो करेंसी में ही मिलते हैं । कहा जाता है कि क्रिप्टो करेंसी कार्ड एक काफी सुविधाजनक विकल्प है । बस इसका इस्तेमाल काफी समझदारी से करना चाहिए। वैसे 2021 से क्रिप्टो करेंसी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है और अब तो क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड भी मार्केट में आ गए हैं।

 आम कार्ड जैसे क्रिप्टो करेंसी कार्ड

क्रिप्टो करेंसी कार्ड बिल्कुल आम कार्ड जैसे ही होते हैं।आम कार्ड जैसे ही दिखते हैं और काम करते हैं। वैसे ही क्रिप्टो कार्ड दिखते व काम करते हैं। फर्क केवल इतना है, कि आम कार्ड से हम रुपयों में लेनदेन कर सकते हैं ;लेकिन क्रिप्टोकरंसी कार्ड में हम क्रिप्टो करेंसी में ही लेनदेन कर सकते हैं। अगर कंपनी आपको क्रिप्टो करेंसी कार्ड देती है। तो उसके जरिए आप खर्च कर सकते हैं और बाद में भुगतान कर सकते हैं।

 क्रिप्टो करेंसी कार्ड रीवार्ड

क्रिप्टो करेंसी कार्ड लेने पर हमें कई तरह के रिवार्ड्स भी मिलते हैं । क्रिप्टोकरंसी कार्ड देने वाली कंपनियां इसके साथ  रिवार्ड्स भी दे रही हैं। वैसे अलग-अलग कंपनियां अलग-अलग तरह के रिवार्ड्स जारी करती है। जैसे एक क्रेडिट कार्ड पर 3%का पेबैक और यह रिवार्ड्स भी हमें क्रिप्टो करेंसी में ही मिलता है । जैसे sofi क्रेडिट कार्ड के यूजर्स को रिवॉर्डज प्वाइंट में मिलते हैं। जिन्हें एथेरियम या बिटकॉइन में रिडीम कराया जा सकता है। vemo के क्रेडिट कार्ड के यूजर्स को कैशबैक मिलता है। जिससे हम बिटकॉइन या  लिटीकॉइन खरीद सकते हैं।Brex बिजनेस कार्ड होता है, जिसमें यूजर्स को बिटकॉइन या एथेरियम पर रिकॉर्ड मिलते हैं ।

जैसे आम क्रेडिट कार्ड में बैंक , कार्ड का अपनी तरफ से चार्ज वसूल करती है ; जबकि अगर क्रिप्टो करेंसी कार्ड ने उसकी लिमिट तक खर्च किया  जाए  तो कंपनी कार्ड का चार्ज माफ कर देती है। और मजे की बात तो यह है कि आम कार्ड में फॉरेन एक्सचेंज का चार्ज  लगता है लेकिन क्रिप्टो करेंसी कार्ड में फॉरेन एक्सचेंज का चार्ज नहीं  वसूला जाता है। लोगों को क्रिप्टो कार्ड खरीदने से पहले उसके नियमों व शर्तों को ध्यान से पढ़ना बेहद जरूरी है ।उपभोक्ताओं को क्रिप्टो करेंसी कार्ड खरीदते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए जिस तरह आम क्रेडिट कार्ड में अगर भुगतान देरी से हो तो ब्याज देना पड़ता है। उसी तरह क्रिप्टो करेंसी क्रेडिट कार्ड में भी अगर भुगतान में देरी हो गई तो इसमें भी हमें ब्याज देना पड़ेगा और क्रिप्टो करेंसी की कीमत रुपयों से ज्यादा होती है। तो ब्याज देने पर व्यक्ति को करारा झटका लग सकता है।


Posted

in

by

Tags: