crypto-trading-language

Crypto Lovers की बोलचाल के ये शब्द अब आपके पल्ले पड़ जाएंगे

 क्रिप्टो करेंसी के बारे में आप काफी कुछ जान चुके हैं जैसे क्रिप्टो करेंसी क्या है, इसके इस्तेमाल क्या है,यह किस तरह काम  करती है इत्यादि. क्रिप्टो करेंसी आज की दुनिया की करेंसी है  इस बाजार में लोग निवेश करते हैं  ताकि लाभ कमा सके दरअसल क्रिप्टो करेंसी आज की दुनिया में लेनदेन का जरिया बन गई है हमारी मुद्रा और इस मुद्रा में सिर्फ इतना सा ही अंतर है कि यह दिखाई नहीं देती और ना ही इसे हम छू सकते हैं लेकिन यह आज पूरी दुनिया में मशहूर हो  चुकी हैं और काफी चर्चित मुद्रा बनी हुई है.

क्रिप्टो करेंसी जैसे-जैसे दुनिया भर में फैलती जा रही है वैसे-वैसे इससे शब्द जुड़ते जा रहे हैं जिन शब्दों का जानना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है अगर आप क्रिप्टो बाजार से जुड़ रहे हैं तो इन शब्दों का इस्तेमाल क्रिप्टो लवर्स करते हैं जो इन शब्दों के बारे में जानते हैं वे कई सोशल मीडिया पर इनका इस्तेमाल करते हैं और अगर आप इन शब्दों से अनजान हैं तो आपको इनफीरियर सा महसूस हो सकता है तो आज हम क्रिप्टो दुनिया से जुड़े शब्द के बारे में जान लेते हैं.

Airdrop

ऑफर के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे जो ज्यादातर लोग दीवाली और बाकी त्योहारों पर देते हैं ताकि उनके सामानों की खरीदारी ज्यादा हो जैसे 1 किलो हॉर्लिक्स के साथ एक बैट फ्री ताकि लोग इसमें रूचि दिखाएं, इसे मार्केटिंग स्ट्रेटजी कहते हैं.

इस तरह एयरड्राप में क्रिप्टो के खरीदारों की संख्या बढ़ाने के लिए फ्री टोकन या कॉइन देते हैं. ऐसी मार्केटिंग स्ट्रेटजी को एयरड्राप कहते हैं.लेकिन अगर आपको ऑफर चाहिए तो आपको वह चीज तो खरीदनी हीं होगी जिसके साथ ऑफर है तो यहां भी आपको कुछ करना ही होगा जैसे रजिस्ट्रेशन,कंटेंट राइटिंग इत्यादि.

ATH

इसका  विस्तार रूप है “ALL TIME HIGH” किसी भी asset ने अपने शुरुआती समय से जो भी पाया है इसका रिकॉर्ड होता है.

Bag Holder

यह उन लोगों के लिए प्रयोग में लाया जाता है.जो क्रिप्टो को लंबे समय तक अपने पास स्टोर करके रखें चाहे कीमतों में कितनी भी उछाल हो.

Bear or bull

bear शब्द उन लोगों के लिए  प्रयोग किया जाता है जिन्हे लगता है कि asset मे गिरावट होने वाली है इसे बेच देना सही है इसी का बिल्कुल उल्टा है bull जिसे लगता है आगे जाकर कीमतों में उछाल होगा तो एसेट खरीदना चाहिए वह बुल कहलाता है.

Bitcoin Maximalist

  यह उस व्यक्ति के लिए प्रयोग में लाया जाता है जो क्रिप्टो कॉइन को सबसे बेहतर बताता है.

BTD:

BTD  का विस्तार रूप है Buy the dip जिसका अर्थ है कि किसी भी करेंसी को उस समय खरीदा जाए जब उसकी कीमते सबसे कम हो.

Crowdsale

इसका अर्थ है कि किसी भी ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट को मार्केट में इंट्रोड्यूस करने से पहले क्रिप्टो बेचकर पहले पैसा कमाया जाए उसे क्राउडसेल कहते हैं.

Deadcoin

इसका अर्थ है प्रोजेक्ट को शुरू,सफल होने के लिए किया जाए लेकिन वह फेल रहा.

Dumping

क्रिप्टो वर्ल्ड में डंपिंग का अर्थ है भारी मात्रा में कॉइन क्रिप्टो एक्सचेंज पर लोड करना जिससे इसकी प्राइस में गिरावट आ जाती है.

Entry and Exit Point

इसका अर्थ है कि कब कॉइन खरीदा और बेचा जाए इसके कुछ निर्धारित प्वाइंट होते हैं जिसे एंट्री और एग्जिट प्वाइंट कहते हैं

Exchange:

जहां से यूजर्स क्रिप्टो करेंसी खरीदते हैं.

Flippening

इस शब्द का इस्तेमाल तब करते हैं जब एक क्रिप्टो करेंसी की टोटल मार्केट  दूसरी क्रिप्टो करेंसी की टोटल मार्केट वैल्यू से बढ़ जाती हैं.

HODC

यानी लंबे समय तक क्रिप्टो करेंसी को स्टॉप करके रखना चाहे मार्केट कितनी भी वोलेटाइल हो.

ICO

ICO का विस्तार रूप है इनिशियल  कॉइन ऑफरिंग्स जब पहली बार कोई क्रिप्टो एक्सचेंज पर एस्टेट और टोकन को बेचता है.

Limit order

किसी एसेट को मैक्सिमम प्राइस पर बेचना है और किसी मिनिमम प्राइस पर खरीदना है यह कोई इंस्ट्रक्टर हमें बताएं तो यह लिमिट ऑर्डर कहलाता है.

Moon

क्रिप्टो करेंसी के प्राइस में तेजी से उछाल आना moon  कहलाता है.

Public key

इसका प्रयोग यूजर्स की क्रिप्टोकरंसी को रिसीव करने के लिए किया जाता है

Rekt

यह शब्द उन यूजर्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिसने क्रिप्टो बाजार में काफी नुकसान सहा हो.

Rugpull

इसे उनके लिए इस्तेमाल किया जाता है। जो इन्वेस्टर्स का पैसा लेकर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं.

Scalping

एक ही दिन में कई बार क्रिप्टो खरीदना और बेचना ताकि उस दौरान जो कीमत बड़ी उसका फायदा उठाया जा सके.

Shilling

इसका अर्थ है सोशल मीडिया पर क्रिप्टो करेंसी को प्रमोट करना.

Shitcoin

जिसकी कीमत काफी कम और आगे खत्म होने वाली हो.

Staking

अपने डिजिटल वॉलेट में क्रिप्टो स्टॉक करके रखने को स्टेकिंग कहते हैं.

Stop Order

यह शब्द उन इन्वेस्टर के लिए प्रयोग में लाया जाता है जो इंस्ट्रक्शन देते हैं की खरीद व बिक्री कब व किस प्राइस रेट पर बंद करनी है.

Wallet Address

इसका इस्तेमाल फंड को रिसीव करने के लिए किया जाता है.

Weak Hands

यह शब्द उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो बाजार में उतार-चढ़ाव आने से आसानी से डर जाते हैं.

whale

यह उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो बड़े इन्वेस्टर होते हैं और बड़ी मात्रा में करेंसी की ट्रेडिंग करते हैं.

 यह कुछ शब्द है जिनकी जानकारी आपको होना बेहद जरूरी है ताकि आपके सामने इन शब्दों का प्रयोग हो रहा हो तो आपको उनका मतलब पता  होना चाहिए ताकि आप उनके सामने एंबैरेस् सा फील ना करें.


Posted

in

by

Tags: