emergency-contact-number-in-smartphone-lock-screen

मुसीबत में काम आएगा स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन पर इमरजेंसी कॉन्टेक्ट डालने का ये तरीका

आज की दुनिया में बिना स्मार्टफोन कुछ भी करना असंभव सा लगता है. स्मार्टफोन ने हमें और हमारे जीवन को पूरी तरह बदल दिया है स्मार्टफोन से हम फोन तो कर ही सकते हैं इसके अलावा व्हाट्सएप,इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसी सोशल साइट पर इंवॉल्व हो सकते हैं,घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं, खाना ऑर्डर कर सकते हैं, कैब बुकिंग कर सकते है, दूर बैठे अपने लोगों से वीडियो कॉल कर सकते हैं और ना जाने क्या-क्या. महामारी के दौरान तो स्मार्टफोन ने हमारी कई तरह मदद की है जैसे कोविड-19 की जानकारी घर बैठे मिल जाती थी और घर से दूर बैठे अपने लोगों से बाते भी हो जाती थी और भी बहुत कुछ. यानी आज के समय में स्मार्टफोन हमारे लिए काफी उपयोगी साबित हुए हैं.

आपको पता है अब आपकी मुसीबत में भी आपका स्मार्टफोन आपके काम आ सकता है.अगर मैं आपसे एक सवाल करूं कि बिना लॉक स्क्रीन खोले आप फोन मे काम कर सकते हैं? तो आप सभी का जवाब होगा नहीं ;लेकिन अगर मैं आपको कहूं बिना लॉक स्क्रीन खोलें आपका स्मार्टफोन आपकी मदद मुसीबत के समय कर सकता है तो आप मानोगे; मानना ही होगा क्योंकि अब ऐसा है अब आपके स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन टाइम,नोटिफिकेशन और वॉलपेपर्स के अलावा और भी कई काम आ सकती हैं.मुसीबत के समय आपके परिवार को आपकी जानकारी पहुंचा सकती हैं इसके लिए सिर्फ आपको अपने स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन पर इमरजेंसी कांटेक्ट ऐड करना होगा

इमरजेंसी कांटेक्ट ऐड करने के लिए आपको इमरजेंसी कांटेक्ट  लॉक स्क्रीन पर अनेबल करना होगा अब यह कैसे करना है इसकी जानकारी आगे विस्तारपूर्वक है:

एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर इमरजेंसी कांटेक्ट ऐड करना

  •  पहले आप अपने फोन की सेटिंग को खोलें.
  •  इसके बाद आप लॉकस्क्रीन और पासवर्ड में जाएं.
  • इसके बाद आपको एडवांस सेटिंग पर क्लिक करना होगा.
  •  अब आपको लॉकस्क्रीन ओनर इनफार्मेशन पर क्लिक करना होगा.
  •  अब आप जिसका भी नंबर इमरजेंसी कांटेक्ट में ऐड करना चाहते हैं वह नंबर डाल दीजिए और इसे सेव कर दीजिए.
  •   अब आपके फोन में इमरजेंसी कांटेक्ट सेव हो जाएगा.

 इमरजेंसी कांटेक्ट एक्सेस करने के लिए आपको लॉक स्क्रीन को नीचे से ऊपर स्क्रोल करना होगा अब जैसे ही आप इमरजेंसी कांटेक्ट पर tap करेंगे तो कॉल लग जाएगा वह भी बिना लॉक खोले.

आईफोन में इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर ऐड करें

  •  आईफोन में इमरजेंसी कांटेक्ट ऐड करने के लिए आपको मेडिकल आईडी ओपन करनी होगी. 
  • मेडिकल आईडी आपको हेल्प ऐप की प्रोफाइल या सेटिंग में मिल जाएगी.
  •  इसके बाद आपको आपकी मेडिकल इनफॉरमेशन भरनी होगी.
  •  अब आप इमरजेंसी कांटेक्ट सिलेक्ट कर सकते हैं फिर इमरजेंसी नंबर को अनेबल करें.

 आईफोन में एमरजैंसी कांटेक्ट एक्सेस करना काफी आसान है. आपको इमरजेंसी कांटेक्ट लॉकस्क्रीन के साइड में ही लिखा दिख जाएगा टेप करते ही मेडिकल डिटेल्स और इमरजेंसी कांटेक्ट आपको नजर आने लगेगी इमरजेंसी कांटेक्ट पर टेप करते ही कॉल लग जाएगी.आप बिना मेडिकल डिटेल भरे भी इमरजेंसी कांटेक्ट ऐड कर सकते हैं. लेकिन मेडिकल इनफॉरमेशन भरना आपके लिए भी फायदेमंद है.


Posted

in

by

Tags: