रामायण और महाभारत के बाद श्री कृष्णा जल्द होगा दूरदर्शन पर प्रसारित

“घर मंदिर होता है।” ये कहावत हर भारतीय ने सुनी होगी। पर जैसे-जैसे समय बीतता गया, वैसे ही यह कहावत धुँधली पड़ती गयी। हम इतने व्यस्त हो गये हमने इसको अंदेखा कर, इसकी कमी को महसूस ही नहीं किया। याद करो वो दिन जब पूरा परिवार इक्कठा होकर रामायण, महाभारत और जय श्री कृष्णा जैसे टी वी सीरियल देखते थे, वे दिन त्योहार से प्रतीत होते थे।

मानो या न मानो पर अब हर घर में मंदिर ही प्रतीत हो रहा है। इस कठिन समय में एक घर ही ऐसा मंदिर है जो कोरोना वायरस रूपी राक्षस से हमारी सुरक्षा कर रहा है।

फैन्स द्वारा श्री कृष्णा टीवी सीरियल को टेली कास्ट कराने की मांग की गयी ।

दर्शकों द्वारा श्री कृष्णा सीरियल की मांग और हाल ही में रिटेलीकास्ट हुए रामायण व महाभारत सीरियलों की लोकप्रियता को देखते हुए, दूरदर्शन पर श्री कृष्णा सीरियल का प्रसारण जल्दी ही शुरू होने जा रहा है। डी डी नेशनल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

श्री कृष्णा सीरियल प्रसारण शुरू होने का समय व दिनांक जल्दी ही डी डी भारती हम सभी से शेयर करेगी। मदभागवत गीता पर आधारित रामानंद सागर द्वारा कृत श्री कृष्णा सीरियल में सभी किरदार वास्तविक प्रतीत होते हैं और बहुत ही मोहित करते हैं।

लोकडाउन के समय टी वी दर्शकों की संख्या में 40-45% की बढ़ोतरी हुई है। दर्शक कोविड महामारी के दौरान लगे लोकडाउन में मनोरंजन के साथ-साथ अपनी हिन्दू संस्कृति में लीन होकर श्री कृष्णा टी वी सीरियल देखना चाहते हैं। हम स्वयं व अपने बच्चों को अपने आदर्श द्वारा सत्य के मार्ग पर चलने की शक्ति अर्जित कर व लोकडाउन का सहयोग कर कोरोना वायरस रूपी राक्षस पर निश्चित ही विजयी होगें।

1993 में दूरदर्शन पर प्रसारित इस नाटक में मुझे श्री कृष्णा का किरदार बहुत ही आर्कषित करता है और हमें हंसते मुसकराते हुए परेशानियों से लड़ने की शिक्षा और युक्ति सुझाता है। जिस प्रकार श्री कृष्णा परेशानी में भी एक छोटी सी मुस्कान से सहज होकर बड़ी-बड़ी परेशानियों को परास्त कर देते थे, उसी प्रकार मुश्किल समय में हम भी अपने आपको सहज रखकर मुस्कराते हुए, मुश्किलों से पार हो जायेंगे। क्या आप इस बात से सहमत है?

आप को श्री कृष्णा सीरियल के किस किरदार ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया, कंमेंट बाक्स में कंमेंट कर अपना अनुभव साझा करें।

ऐसी कौन सी कहावत या दोहा है जो आप आज भी फोलो करते हैं? कमेंट बाक्स में जरुर शेयर कीजिए और इस पोस्ट को अपने प्रिय तक पहुंचाना न भूलें।

जय श्री कृष्णा !! срочный займ


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *