इस 12 वर्षीय बच्चे की फैन हुई रेलवे मिनिस्ट्री, अखबार से बनाई ‘रेलगाड़ी’

फ़ेसबुक पर रेलवे मिनिस्ट्री ने एक बच्चे का फ़ोटो डालते हुए कहा कि – “केरल के त्रिसूर में रहने वाले 12 वर्षीय मास्टर अद्वैत कृष्ण रेलगाड़ियो के दीवाने है। वह इतने क्रीएटिव है कि उन्होंने तीन दिन में अख़बार के पन्नो की मदद से ट्रेन का एक बेहतरीन मॉडल बना दिया।”

इस बारह साल के बच्चे का नाम अद्वैत कृष्ण है। इन्होंने पेपर से ट्रेन का एक बहुत अच्छा मॉडल बनाया जिसकी तारीफ़ ख़ुद रेलवे मिनिस्ट्री ने अपने फ़ेसबुक पेज पर किया। अद्वैत कृष्ण सिर्फ़ आठवीं में पढ़ते है।

छह हज़ार से अधिक लोगों ने इस फ़ोटो को देखा और चार सौ लोगों ने इसे आगे शेयर भी किया। एक वीडियो भी पोस्ट किया गया जिसमें अद्वैत कृष्ण इस मॉडल को ख़ुद बनाते हुए नज़र आए।

बहुत लोगों ने कहा कि यह जितना दिखने में आसान है उतना है नही बल्कि बहुत मुश्किल है। इसे बनाने के लिए व्यक्ति को बहुत धीरज और निष्ठा की आवश्यकता है। इस बारह साल के बच्चे ने यह कर दिखाया। unshaven girl