इंस्टाग्राम के एक पेज पर बहुत अद्भुत फ़ोटो शेयर किए जा रहे थे। पेज का नाम है “सी राड्ज़”। इसके आर्टिस्ट का नाम ऐलेग्ज़ैंड्रा एंड सर्ज है। इन्हें फोटोग्राफी और ट्रैव्लिंग दोंनो का शौक़ है।
कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉक्डाउन में इन्होंने घर पर ही कुछ ऐसी तस्वीर खिंची जिन्है देख कर आप दंग रह जाएँगे। इनके घर पर बहुत सारे छोटे छोटे मॉडल्स है। यह मॉडल्स कुछ लोगों के भी है जो साइकल चला रहे है या पेड़ पर बैठे हुए किताब पढ़ रहे है।
इन मॉडल्स को इन्होंने अपने घर में अलग अलग जगह रख कर बहुत अच्छी तस्वीर खिंची। जो साइकल का मॉडल था उसे इन्होंने अपने पौधें पर रखा जिससे ऐसा लग रहा था कि व्यक्ति किसी अड्वेंचर पे हो। बाइक पर बैठे व्यक्ति को इन्होंने अपने टेबल पर भी रखा। मोमबत्ती के साथ भी इन्होंने बहुत क्रीएटिव फ़ोटो खिंचे।
कोरोना वायरस के इस कठिन समय में अगर कोई बुद्धि का प्रयोग सही जगह करे तो समय का बहुत अच्छे से उपयोग किया जा सकता है। यदि कोई क्रीएटिव हो तो वे ऐसे समय में भी आगे जा सकते है।
https://www.instagram.com/see.roads/?utm_source=ig_embed
क्या आप घर बैठ कर ऐसी तस्वीरें खींच सकते है? ऐसा नही है कि हमें घर बैठ कर समय बर्बाद करना है। अगर चेष्टा करे तो हम भी अपनी कला दिखा सकते है।
घर में रहिए और सुरक्षित रहिए। buy viagra online