बंदे ने ऐसे बनाई पाव भाजी कि वीडियो वायरल हो गया

कोरोना वायरस की इस महामारी के समय में जहाँ लोग चाह कर भी बाहर नही जा सकते क्योंकि रोज़ भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है वही एक ओर खाने का यह वीडियो अभी ख़ूब वायरल हो रहा है। कोरोना के कारण ऐसी बहुत चीज़ें है जो हमने बहुत समय से की नही और अब हम बेसब्री से उस पल का इंतेज़ार कर रहे है जब सब ठीक हो जाएगा। उसी तरह कितना समय हो गया कि हमने बाहर का खाना नही खाया।

पाव भाजी जिसे महाराष्ट्र मे बहुत शौक़ से खाया जाता है पर इस महामारी के कारण अभी सभी के बाहर जाने पर रोक है। ऐसे मे मदन चिकना नाम के ट्विटर यूज़र ने ऐसा वीडियो पोस्ट किया जिसे देख कर आपका मन ज़रूर ललचाएगा।

इस वीडियो मे हम देखते है की एक स्ट्रीट फ़ूड स्टाल है जहाँ एक व्यक्ति पाव भाजी बना रहा है पर ख़ास बात यह है कि हमने पाव भाजी के साथ एक्स्ट्रा पाव सुना था पर यहाँ यह व्यक्ति बटर ऐसे डाल रहा है जैसे बटर एक्स्ट्रा हो। इस वीडियो को 28 जून को शेयर किया गया और साथ मे लिखा गया कि – “पाव भाजी एक्स्ट्रा बटर के साथ।”

जब लोगों ने यह वीडियो देखा तो उनके मुँह में पानी आ गया। कुछ लोगों ने मज़ाक़ करते हुए कहा कि इस महामारी के समय खाने के ऐसे फ़ोटो पोस्ट करना अपराध जनक है। कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें भूख लग गई यह वीडियो देख कर। वहीं किसीने कहा की ऐसी तस्वीरें ना दिखाया करें।

वीडियो मे जिस मात्रा मे बटर का प्रयोग किया गया है उससे किसी के भी मुँह पे पानी आना अनिवार्य है। इस वीडियो को एक लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है और बहुत पसंद भी किया जा रहा है। चार हज़ार से अधिक लोगों ने इसे आगे शेयर भी किया है। займ на карту срочно без отказа


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *