38 साल पहले जया बच्चन तब हैरान रह गईं, जब उन्होंने अमिताभ की इस हरकत को देखा, और यह काम दोबारा नहीं किया|
अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म “लावारिस” ने अपनी रिलीज़ के 38 साल पूरे किये। 22 मई 1981 को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा। अमिताभ बच्चन ने फिल्म के 38 साल पूरे होने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें प्रकाशित कर अपनी खुशी जाहिर की।
ज़ीनत अमान को अमिताभ के साथ फिल्म में देखा गया था। वहीं राखी ने फिल्म में अमिताभ की मां की भूमिका निभाई। हालांकि, 38 साल पहले उनकी पत्नी जया बच्चन को इस फिल्म में अमिताभ की हरकतों ने नाराज कर दिया था।
जानिए विस्तार से –
अमिताभ पर इसे लेकर जया नाराज थीं
‘लावारिस’ का गीत ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ बहुत लोकप्रिय हुआ था। यह गाना आज भी लोगों के पसंदीदा गानों में है। इस गाने में अमिताभ महिलाओं के पहनावे में नाचते नजर आए थे। लेकिन इस गाने की वजह से जया अमिताभ बच्चन पर बहुत गुस्सा थीं।
फिर से ऐसा नहीं किया
शो के दौरान बिग बी ने कहा, “मैंने इस गाने की शूटिंग के लिए महिलाओं के कपड़े पहने थे। जया मेरी हरकत पर गुस्सा थी। जया ने गुस्से में कहा, तुम क्या कर रहे हो? महिलाओं के कपड़ों में अभिनय करना तुम्हें शोभा नहीं देता। तुम्हें यह सब नहीं करना चाहिए। अमिताभ ने जया को मनाया और फिर कभी महिलाओं के कपड़े नहीं पहने।
इन सितारों ने भी फिल्म में हिस्सा लिया।
अमिताभ जीनत और राखी के अलावा फिल्म में रंजीथ, ओम प्रकाश, बिंदू, सुरेश ओबेरॉय और अमजद खान ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। फिल्म में प्रीति सप्रू सहायक भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म को प्रकाश मेहरा ने जज किया था।
Leave a Reply