कहते हैं कि अगर भगवान का रूप देखना है तो एक बच्चे में देखें। शरारत, प्रेम और सच्चाई की ऐसी मूरत जो साक्षात ईश्वर के गुणों का बखान करती है। शायद इसलिए बच्चे दुनिया के हर इंसान को पसंद होते है। बच्चे किसी के भी हो, उनकी मासूमियत एक कठोर हृदय वाले व्यक्ति को भी अपने वश में कर घुटनों पर बैठने को मजबूर कर सकती है। इंसान के बच्चों के साथ साथ जानवरों के बच्चे भी उतने ही मासूम और शरारती होते हैं। इंटरनेट पर ऐसे अनेक वीडियो देखने को मिलते हैं जिसमें मासूम और शरारती बच्चे अपनी कलाकारी से लोगों को अपना दीवाना बना देते हैं। कई ऐसे वीडियो भी मिलते हैं जिसमें हम अक्सर देखते हैं कि जानवरों के बच्चे बेजुबान होने पर भी हर भाषा को समझ जाते हैं और अपनी हरकतों से सबके चेहरे पर मुस्कान ला देतें हैं।
कुछ ही समय पहले आईएसएफ सुशांता नंदा ने इंटरनेट पर एक वीडियो शेयर किया। यह वीडियो एक हाथी के बच्चे का था। इस वीडियो में हाथी का बच्चा पानी से भरे तालाब में नहा रहा होता है। सुशांता नंदा लिखते हैं कि ‘नन्हे नन्हे कदमों से यह मासूम सा हाथी का बच्चा पानी में जाकर उसकी गहराई नापता है और संतुष्टि मिलने के बाद मजे से शरारत करता हुआ पानी में डुबकी मारता है। इसकी हरकतें इतनी प्यारी लगती हैं कि देखने वालो का दिल खुश हो जाता है’।
The calculated small steps to water; measuring the depth in its trunk….
And then the plunge to cheer.There is something special about baby elephants & the way they enjoy a bath.
( Ffom SM) pic.twitter.com/bzSgn44Mlj
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 13, 2020
बच्चे चाहे किसी के भी हो, बड़े प्यारे लगते हैं। उनकी हरकतें देखकर कभी कभी तो ऐसा लगता है कि हम भी फिर से बच्चे बन जाए और ऐसे ही शरारतें करे। इस व्यस्त दिनचर्या में पूरे दिन काम करने के बाद हम परेशान हो जाते हैं, लेकिन जैसे ही कोई छोटा सा बच्चा दिखाई देता है, हम अपनी सारी परेशानियां भूल जाते हैं और उसके साथ खेलना शुरु कर देते हैं। हाथी के बच्चे के इस वीडियो पर अनेक लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। इस वीडियो को लगभग 35000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 4000 से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद भी किया है। कई लोगों ने तो इस मासूम से हाथी के बच्चे को अलग-अलग नामों से पुकारा भी है।
इंटरनेट पर ऐसे अनेक वीडियो उपलब्ध है जिन्हे देखने से हमारी थकावट दूर हो जाती है और चेहरे पर मुस्कान लौट आती है। अगर आपको समय मिले तो हाथी के बच्चे का यह प्यारा सा वीडियो जरूर देखें। ऐसे ही वीडियो के बारे में जानने के लिए बने रहे हमारे साथ और टिप्पणी करके जरूर बताएं कि आपको किस जानवर के बच्चे बहुत पसंद हैं। онлайн займ
Leave a Reply