उर्वशी रौतेला का फेसबुक हैक कर हैकर्स ने मांगे पैसे, अकाउंट से शेयर की जा रही हैं अश्लील पोस्ट

अभिनेत्री व माडल उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर छायी रहती है, उनके लाखों फ़ैंस उनकी पोस्ट के इंतजार में हमेशा रहते है| हाल ही में उर्वशी ने फैंस को बुरी खबर देते हुए बताया है कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो चुका है।

उर्वशी ने ट्वीट करके अपने फेसबुक अकाउंट के हैक होने की जानकारी दी है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘मेरा फेसबुक हैक हो चुका है प्लीज किसी भी तरह के मैसेज और पोस्ट का जवाब ना दें, क्योंकि ये मैंने नहीं किया है’। रही है|

फेसबुक अकाउंट हैक करने के बाद हैकर्स ने इसके लिए पैसों की भी डिमांड की है। इस मामले के सामने आते ही मुंबई पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई है जिसके बाद ये मामला साइबर सेल को सौंप दिया गया है।

हैंकिंग की शिकायत सामने आते ही उर्वशी के फैंस ने उनकी हाल ही में की गई पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। शेयर की गई पोस्ट में कुछ अश्लील तस्वीरें और वीडियोज भी हैं।

हाल ही में उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर ग्रुप डांस की वीडियो शेयर की है जो काफ़ी पसंद की जा रही है|

https://www.instagram.com/p/B_b86-eAwm2/ быстрые займы онлайн