मृत व्यक्ति महाभारत के शूटिंग के समय जीवित हो गया!

बी. आर. चोपड़ा के महाभारत में एक सैनिक मर कर भी जीवित हो गया। एक सीन मे जहाँ द्रौपदी भीष्म पितामह से मिलने जाती है जब वे कुरुक्षेत्र मे तीरों की शैया पर लेटे थे, तब शूटिंग के दौरान सारे सैनिको को मृत होने का अभिनय करना था। परंतु किसी एक सैनिक को लगा की सीन समाप्त हो गया और वे उठने ही वाले थे।

सारे सैनिको के बीछ किसी एक सैनिक का हिलना कैमरा पे दिख गया और साफ़ समझ भी आया। जिसने इसे समझा , उस व्यक्ति ने वीडियो क्लिप लेकर टिकटौक पर डाल दिया। धीरे धीरे ये सारे सोशियल मीडिया पर फैलने लगा।

@its_vatan_sharmawait for twist ##mhabhart ##foryou ##treanding ##feutureme♬ original sound – Rit.Rathod

इस वीडियो को अब तक 27 लाख लोगों ने देखा है और एक लाख 88 हज़ार लाइक्स मिले है 1700 लोगों ने कम्मेंट भी किया है । कुछ लोगों ने लिखा की “हमने ग़लती खोजने में देरी कर दी”।

महाभारत में ऐसे कुछ और भी भुल हुई हैं। कैमरा मे एक बार कूलर भी दिखा। जिसमें हमारे भीष्म पितामह गरमी से बेहाल लग रहे हैं।

और ये देखिय भगवान कृष्ण के पीछे क्या है? अरे! ये तो बस नजर आ रही है।

@its_vatan_sharmawait for twist ##mhabhart ##foryoupage ##treanding ##1millionaudition♬ original sound – Rit.Rathod

займ на карту онлайн