किंग कोबरा से भिड़ गया बंदर, पता है कौन जीता?

सुशांता नंदा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर 3 जून को एक वीडियो पोस्ट किया। यह विडियो केवल दो मिनिट का है पर आपके होश उड़ा देगा।

इस वीडियो में हम देखते है कि एक बंदर एक कोबरा पर हमला करता है। हुआ ये कि कोबरा बंदर को चेन से बँधा देख उसके पास आता है और पहले कुछ देर उसे यूँही देखता है। बंदर उस कोबरा से दूर जाने का प्रयास करता है पर चेन के कारण ज़्यादा दूर जा नही पाता और बार बार वह कोबरा उसके समीप आ जाता है। फिर बंदर उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसपे हमला करता है। ऐसा करने के बाद कोबरा भी चुप नही बैठता। वह भी बंदर पर प्रहार करता है। इनका झगड़ा कुछ देर चलता है पर कोबरा अंत में हार मान कर वहाँ से चला जाता है।

इस वीडियो को अब तक 18 हज़ार लोगों ने देखा है और एक हज़ार लोगों ने इसे पसंद भी किया है।

वीडियो के साथ सुशांता नंदा ने लिखा कि – “ किंग कोबरा से  लड़ाई में बंदर जीत रहा है। यह अपनी तरह का अकेला मामला है। इन्हें ज़ंजीरो और पिंजरो से आज़ाद करें। जंगल ही उनकी सही जगह है।”

एक व्यक्ति ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि ये कबड्डी खेल रहे हो। वही किसी ने लिखा कि बंदर के पास लड़ने के अलावा कोई और उपाय नही था। एक व्यक्ति ने कहा कि यह लड़ाई ख़तरनाक है। सभी दर्शकों में से एक ने कहा कि जो व्यक्ति इस पूरे दृश्य को शूट कर रहा है उसे तो बंदर की चेन दिख रही थी उसे बंदर को बचाना चाहिए था। वह व्यक्ति अगर बंदर को चेन से मुक्त कर देता तो बंदर को इतना कष्ट होता ही नही। उन्होंने समझाते हुए कहा कि मनुष्य को पशुओं से प्रेम करना चाहिए और उन्हें बचाना चाहिए।

 

Play Now at K4 Games

займы без отказа