भाई की दबंग 3 में सलमान अली को मिला इतना बड़ा मौका

सलमान खान ने दबंग ३ में सलमान अली को दिया आवारा गाना गाने का मौका| भाई पहले ही इंडियन आईडल शो में इसका ऐलान कर चुके थे| सलमान खान ने अपने वादे को निभाया और सलमान अली को बडा मौका दिया|

AWARA LYRICS IN HINDI

पहला पहला इश्क़ हुआ है
पहला तजुर्बा पहली दफा है
हो तू जो नही तो कुछ भी नही है
साँसों के चलने की तू ही वजह हैमांगे फ़क़ीर दुआ-ऐ-अल्लाह
यार दी सूरत मशा अल्लाह
रीत न जानु, रिवाज न मानु
में ते ठहरा सादा बंदामांगे फ़क़ीर दुआ-ऐ-अल्लाह
यार दी सूरत मशा अल्लाह
रीत न जानु, रिवाज न मानु
में ते ठहरा सादा बंदा

बेचारा दिल मेरा
मेरा दिल तुझको ही ढूंढता रहता है
आवारा, आवारा, आवारा दिल मेरा
मेरा दिल तुझको ही ढूंढता रहता है

कल परसों के लिए न तो बरसों के लिए
तुझको है मांग हर जन्म के लिए
हो मेरी तो दुआएं सारी
मेरी तो वफ़ाएँ सारी
जो भी हैं वो हैं मेरे सनम के लिए

हो मैं भी सजदे में झुका कर सर
दुआ मैं माँगता हूँ तुझे
न होगी आखिरी दम तक ये चाहत कम

आवारा दिल मेरा
मेरा दिल तुझको ही ढूंढता रहता है

जब न मैं देखूं तुझे
जब न मैं सोचूं तुझे
मेरे दिन ढले ना मेरी रात हो

कोई भी ज़माना आए
कोई भी ठिकाना आए
कोई संग हो न हो तेरा साथ हो

तेरी यादों के साए में
मैं एक-एक पल बिताता हूँ
कहीं जाऊं तेरे चर्चा तेरी बात हो

आवारा दिल मेरा
मेरा दिल तुझको ही ढूंढता रहता है
आवारा, आवारा, आवारा दिल मेरा
मेरा दिल, मेरा दिल तुझको ही ढूंढता रहता है

अपने बच्चों को आसानी से सिखाये गणित इस मजेदार ऐप से

займы без отказа


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *