Viral Video: मेरठ में कोरोना के सेंपल को लेकर भागा बंदर, स्थानीय लोगों में संक्रमण फैलने का डर

मेरठ मेडिकल कॉलेज परिसर में बंदरों की एक टुकड़ी प्रयोगशाला तकनीशियन कर COVID-19 के मरीजों के नमूने लेकर भाग गयी। उन्होंने तीन रोगियों से संबंधित परीक्षण नमूने छीन लिए और भाग गए।

बाद में बंदरों में से एक को नमूना संग्रह किट चबाते हुए पेड़ पर पाया गया। मरीजोंं से अब दोबारा सैंपल लेना पड़ेगा। हालांकि इस क्षेत्र में बंदरों का उत्पात बार-बार होने वाली घटना है। लेकिन स्थानीय लोगों को अब इन संग्रह किटों से संक्रमण फैलने का डर है।

Also Read

buy over the counter medicines


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *