हाल ही में भालू का एक वीडियो वायरल हुआ। इसे पोस्ट किया जोस लुइस रामोस ज़ूनियर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर। पोस्ट करते ही यह वायरल हो गया और अब तक 28 हज़ार से अधिक लोग इसे देख चुके है।
ऐसा क्या था इस वीडियो में?
इस वीडियो में हम देखते है की एक गाड़ी बीच जंगल में खडी है और वहाँ अचानक एक भालू आ जाता है और खड़े हो कर गाड़ी का दरवाज़ा खोलता है। उसी समय लोग चिल्लाने लगते है। ऐसा प्रतीत होता है कि गाड़ी के मालिक ने ही इस वीडियो को लिया है जो गाड़ी पार्क करके कही गए थे।
आश्चर्य की बात यह है की जब वह भालू लोगों को चिल्लाते हुए देखता है तो गाड़ी से थोडा दूर जा कर खड़ा हो जाता है। ऐसा लगता है मानो उस भालू ने इन लोगों के भय को माप लिया था और उनका सम्मान करते हुए दूर चला गया।
इस वीडियो को देखने के बाद बहुत लोग डर गए पर वही कुछ लोगों को हँसी भी आइ। किसी ने कहा कि इस वीडियो को देख कर उनकी हँसी ही नही रुक रही। срочный займ