बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने अपनी खूबसूरती और अभिनय से लाखों लोगों के दिलों पर राज किया है, उन्हीं में से एक टीना मुनीम है। टीना मुनीम का जन्म 11 फरवरी 1957 को मुंबई के एक गुजराती परिवार में हुआ था। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग शौक था और महज 21 साल की उम्र में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। टीना मुनीम का करियर बेहद उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है।
1975 में उन्होंने फेमिना टीन प्रिंसेस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और उसे जीता, उन्होंने अरूबा में मिस टीनएज इंटरनेशनल कांटेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्हें सेकंड रनर अप का ताज पहनाया गया। इसके बाद देवानंद साहब की नजर टीना मुनीम पर पड़ी और उन्होंने उनकी फिल्म ‘देश परदेश’ में टीना मुनीम को अभिनय करने का ऑफर दिया। टीना ने उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और इसके साथ ही उनकी फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत हुई। टीना अपने जमाने के सुपरस्टार अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं, इनकी खूबसूरती के चर्चे आज भी है।
उन्होंने काफी फ़िल्मों में अभिनय किया, जिसमें संजय दत्त के साथ ‘रॉकी’ बहुत सुपर हिट रही। इस फिल्म के बाद टीना की गिनती सुपर स्टारों में होने लगी। इसके साथ ही उन्होंने ‘लूटमार’, ‘मनपसंद’, ‘शैतान’, “कर्ज़” जैसी हिट फिल्मों में भी अभिनय किया है।
टीना मुनीम, फिल्मों से ज्यादा अपनी खूबसूरती और लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही। संजय दत्त और राजेश खन्ना जैसे अभिनेताओं के साथ उनके अफेयर के चर्चे बहुत हुए, परंतु अंत में उन्होंने अनिल अंबानी से शादी की।
1981 में आई फिल्म ‘रॉकी’ में संजय और टीना मुनीम ने साथ काम किया था। इस फिल्म के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी और मोहब्बत में बदल गई। हर तरफ दोनों के प्रेम के चर्चे थे, परंतु, संजय की नशे और ड्रग्स की लत ने इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ने दिया क्योंकि टीना संजय दत्त की ड्रग्स लेने की आदत से बहुत नाराज थी। इसके बाद टीना की जिंदगी में राजेश खन्ना की एंट्री हुई। टीना और राजेश खन्ना बहुत साल तक एक साथ रहे, परंतु दोनों का यह रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया।
इसके बाद उनकी जिंदगी में अनिल अंबानी आए और आपको बता दें कि दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं।अनिल अंबानी और टीना मुनीम की मुलाकात एक शादी में हुई थी और शादी में उन्हें देखते ही अनिल को उनसे पहली नजर में ही प्यार हो गया, परंतु टीना उन्हें नजर अंदाज करती रही। अनिल टीना से मिलने के बहाने ढूंढते रहते थे और एक मुलाकात में टीना मुनीम अनिल ती सादगी देखकर उनसे काफी इंप्रेस हुई जिसके बाद इन दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया। उन्होंने आखिरकार टीना का दिल जीत लिया और दोनों अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हो गए।
दुर्भाग्य से, एक अभिनेत्री के रूप में अपने पिछले कैरियर के कारण अंबानी परिवार को टीना को स्वीकार करने में काफी समय लगा। परिवार के दबाव के कारण टीना और अनिल 4 साल तक अलग भी रहे। 1989, में अमेरिका में भूकंप आया और वहां टीना मौजूद थी, जब इसका पता अनिल को चला तो उन्होंने कैसे भी करके टीना का नंबर निकाला और उनसे हालचाल पूछा, जिसके बाद एक बार फिर से दोनों की बातचीत शुरू हो गई। आखिरकार अनिल ने अपने पिताजी को अपनी पसंद की महिला से शादी करने के लिए मना ही लिया और फरवरी, 1991 में दोनों ने शादी कर ली।
उनकी आखिरी फिल्म ‘जिगरवाला’ थी,जो 1991 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया। लोगों का कहना था कि परिवार के दबाव में आकर टीना ने यह फैसला लिया, परंतु कई साक्षात्कारों में वह कहती हैं कि उनके पति ने उन्हें आज तक किसी भी चीज के लिए मना नहीं किया और फिल्मों से अलग होने का फैसला उनका खुद का था।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। ऐसी दिलचस्प बॉलीवुड की कहानियों के लिए K4 Feed के साथ जुड़े रहे हैं। займ онлайн на карту без отказа
Leave a Reply