विकास दुबे एनकाउंटर में ढेर, लोगों ने उठाये सवाल

कानपुर के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिस वालों की हत्या करने वाले पांच लाख का इनामी विकास दुबे एनकाउंटर में ढेर हो गया है। एसटीएफ गाड़ी उसे कानपुर ला रही थी। इस दौरान गाड़ी पलट गई। उसने हथियार छीकर भागने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया है।

कल ही विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया था। वारदात के बाद से फरार विकास यूपी, दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश पुलिस को चकमा देकर दर्शन करने मंदिर पहुंचा था। गिरफ्तारी के बाद विकास से पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में दो घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई। इसके बाद उसे मध्यप्रदेश पुलिस ने यूपी एसटीएफ को सौंप दिया था।

अखिलेश ने फिर उठाए सरकार पर सवाल

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश ने एक बार फिर सरकार पर सवाल उठाए, उनका कहना है कि मानवाधिकार आयोग ने अगर किसी सरकार को नोटिस दिए हैं तो वो सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश सरकार को दिए हैं।

बदली गई है थी विकास की गाड़ी

बताया जा रहा है कि विकास दुबे को उज्जैन से जिस गाड़ी में लाया जा रहा था, झांसी के करीब आकर उसे दूसरी गाड़ी में शिफ्ट किया गया। हालांकि इसका कारण नहीं पता चल सका है कि ऐसा क्यों किया गया।

अपने बच्चों को आसानी से सिखाये गणित इस मजेदार ऐप से

payday loan


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *