इंटरनेट मे अभी एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमें हम देखते है कि एक पक्षी एक छोटी शार्क को अपने पंजे में दबा कर ले जा रही है। उसने मछली को अपने पंजे में छुपाया हुआ था।
इस वीडियो को देख कर हम कह सकते है कि पक्षी ने इसे किसी समुद्र से उठाया है और कही जा कर उस मछली को खाना चाहती है। पर आश्चर्य की बात है की पानी से निकल जाने के बाद भी वह मछली मरी नही थी वह छटपटा रही थी कि किसी तरह वह इस पक्षी के पंजे से निकल कर सुरक्षित हो जाए। इसे ट्वीटर पर रेक्स चंपन नमक युजर ने पोस्ट किया और साथ मे लिखा कि – “ अगर आपने किसी पक्षी को आसमान में शार्क को ले कर उड़ते नही देखा तो।”
Just in case you haven’t seen a bird flying around with a shark that it just plucked out of the ocean… pic.twitter.com/ILKqd9wrFG
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) July 2, 2020
आप यक़ीन नही करेंगे पर इस वीडियो के पोस्ट होने के अगले पचीस सेकंड मे ही 15 मिलियन लोगों ने इसे देखा और पसंद भी किया। कहा जा रहा है कि यह वीडियो USA के मयरटल बीच का है।
लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है और बहुत जल्दी यह वायरल हो रहा है। लोग अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे है कि ऐसे किया जाता है शिकार! займ на карту