कभी चिम्पैंजी को देखा है मछलियों को खाना खिलाते हुये?

आइ.एफ.एस अफ़सर सुशांता नंदा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इस वीडियो में एक जानवर ने इंसानियत का प्रमाण दिया है। इस वीडियो में हम देखते है कि एक चिम्पैंज़ी किसी तालाब के किनारे बैठ कर बहुत प्यार से मछलियों को खाना खिला रहा है। इससे इस चिम्पैंज़ी ने साबित कर दिया कि इंसानियत के मामले में जानवर कम नहीं है बल्कि मनुष्य से आगे है। हलही में हमने एक हाथी का वीडियो देखा था जिसमें उसे लगा कि एक मनुष्य पानी में डूब रहा है और यही सोच कर वह तुरंत पानी में उतरा और अपने सूँड़ से उस आदमी को तालाब के किनारे ले गया।

 

सुशांता नंदा ने वीडियो के साथ लिखा कि-

“चिम्पैंज़ी 98 प्रतिशत ह्यूमन होते है! मछलियों को खिलाना तनाव दूर करने का सबसे बढ़िया तरीक़ा है। ख़ुद आज़मा कर देखिए।”

एक व्यक्ति ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सिर्फ़ मछलियाँ ही नहीं बल्कि किसी को भी अगर हम अन्न दे तो यह तनाव ज़रूर दूर करेगा। वहीं किसी ने कहा की इस वीडियो को देखने पर ही उनका तनाव दूर हो गया। एक महिला ने लिखा की यह बहुत ही प्यारा दृश्य है। किसी ने ये भी लिखा की अच्छा ही है की चिम्पैंज़ी 100 प्रतिशत ह्यूमन नहीं है क्योंकि असल में ह्यूमन ही सबसे बुरा जानवर है।

इस वीडियो को अब तक 15 हज़ार से अधिक लोगों ने देखा है और दो हज़ार से अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया। микрозаймы онлайн


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *