रामानन्द सागर की रामायण और बी आर चोपड़ा की महाभारत आज भी लोगों को प्रिय है। केवल तब ही नही बल्कि आज भी लोग शौक़ से इसे देखते है ।
क्या आपको पता है की महाभारत के गीत को आवाज़ किसने दी ? सोनू निगम ने इसे गाया था। वे तब केवल 16 वर्ष के थे। सोनू निगम ने ही अपने सोशियल मीडिया अकाउंट में बहुत पूरना वीडियो डाला जिसमें वे महाभारत के इस गाने को गा रहे है । इंदौर मे तालकोटरा स्टेडियम मे इन्होंने गया था । महाभारत का यह गाना बहुत प्रसिध हुआ ।
जब इन्होंने यह गाना गया तो इनके सामने महाभारत के डीरेक्टर बी आर चोपड़ा भी थे । सोनू निगम ने इसे उसी सुर मे गया जैसे महेंद्र कपूर ने गाया था । ये वीडियो 17 सितंबर 1989 का है और इसे आधारशिला अवार्ड्स फंकशन मे लिया गया था।
सोनू निगम को बचपन से ही गाने का शौक़ था और इसलिए वे अपने पिता अगम कुमार निगम के साथ बहुत बार स्टेज में परफोर्म कर चुके है।
सोनू निगम ने हिंदी सिनेमा को बहुत से मधुर गाने दिए है जैसे- “अभी मुझ में कहीं (अग्निपथ) , मै अगर कहूँ तुमसा हसीन (ओम् शांति ओम्), सूरज हुआ मद्धम (कभी ख़ुशी कभी ग़म) और भी अनेक गाने गाए है। займ на карту
Leave a Reply