ज़फरुल खान ने कहा, अपने ट्वीट पर कोई शर्मिंदगी नहीं, जो कहा, सही कहा

ज़फरुल-इस्लाम खान (अध्यक्ष, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली) ने मीडिया में आई खबरों से खफ़ा होकर अपने ट्वीट पर सफ़ाई दी है और कहा है कि वे अपने ट्वीट पर अभी भी कायम है। माफ़ी सिर्फ़ इस बात के लिये मांगी गयी थी कि यह ट्वीट सही समय पर नहीं था।

“ट्वीट हटाया नहीं गया, मैं अभी भी इस पर अडिग हूं”

“मीडिया में यह गलत तरीके से बताया गया है कि मैंने ट्वीट के लिए माफी मांगी है और इसे हटा दिया है। मैंने ट्वीट के लिए माफी नहीं मांगी है और इसे डिलीट नहीं किया है।”

वे आगे बताते है –

“मैंने खुद ट्वीट के लिए माफी नहीं मांगी है, लेकिन क्योंकि यह हमारे देश जिस चिकित्सा आपात स्थिति से गुजर रहा है, उस समय यह ट्वीट असंवेदनशील था। मेरे ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज पर ट्वीट अभी भी है।”

“इसके अलावा, मैंने अपने 1 मई 2020 के बयान में कहा है कि मैं अपने विचारों पर दृढ़ विश्वास के साथ खड़ा हूं। मैं देश में नफरत की राजनीति के खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगा। एफआईआर, गिरफ्तारी और कारावास इस रास्ते को नहीं बदल सकते हैं जो मैंने अपने देश, अपने लोगों और भारतीय धर्मनिरपेक्ष राजनीति और संविधान को बचाने के लिए सचेत रूप से चुना है।”

विवादित ट्वीट कर बुरे फंसे जफरूल खान, दर्ज हुआ देश द्रोह का केस

विवादित ट्वीट कर बुरे फंसे जफरूल खान, दर्ज हुआ देश द्रोह का केस buy over the counter medicines