शेर और महिला के बीच मां-बेटे का रिश्ता, दो बार बचा चुकी है जान

एना जूलिया टोर्रेस, कोलंबिया की रहने वाली महिला , एक एनिमल होम केयर चलाती है। इस होम केयर का नाम विल्ला लोरेना है । ये इनका कार्य है कि जब भी ये किसी जानवर को पीड़ा मे देखे तो उनकी सेवा करे।

इन्होंने जूपिटर ,एक शेर ,को सर्कस मे देखा था। जूपिटर बहुत दुर्बल हो चुका था । उसकी सेहत भी खराब थी और उसकी दशा दयनीय थी । एना ने इस शेर को सर्कस से ले जा कर उसे ज़ू मे भेज दिया । उन्हें लगा था की शायद सर्कस के माहौल से जूपिटर की तबियत खराब हुई थी और वे ज़ू जा कर ठीक हो जाएँगे। जब एना कुछ दिनो बाद जूपिटर से मिली तो जूपिटर इन्हें देख कर बहुत ख़ुश हो गया और एना को गले से लगा कर उन्हें धन्यवाद करने के लिए किस भी किया। इस दृश्य को आइ.एफ.एस ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया और कहा की प्रेम वो है जिसे महसूस किया जाता है।

परंतु जूपिटर की तबियत ठीक नही हुई बल्कि और भी खराब हो गई । उन्होंने काफ़ी वज़न घटा लिया था और रिपोर्ट के अनुसार इनका लीवर और किडनी दोंनो खराब हो गए हैं।

एना से जूपिटर का कष्ट देखा नही गया और वे उन्हें अपने एनिमल होम केयर मे ले आई जहाँ यह स्वयं ही जूपिटर का ध्यान रखती है। एना ने वहाँ जूपिटर की ट्रीटमेंट शुरू कराई।

एना ने कहा –

“अब ये अपनी मां के पास आ गया है। उसे पता है मैं उसका ध्यान रखूँगी। हम दोनों के बीच एक स्पेशल रिश्ता है।”

हर बार ज़रूरी नही की रिश्ता ख़ून का ही हो कुछ रिश्ते बेनाम ही अच्छे होते है। यहाँ एक महिला और शेर का माँ बेटे जैसा रिश्ता होना आश्चर्यजनक लगा हमें पर इनके इसी रिश्ते मे इतना प्यार है की रिश्ता ना होते हुए भी ये दोंनो एक दूसरे का सहारा बन चुके है। микрозаймы онлайн


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *