तेंदुए और मेंढक की हुई लडाई, देखिए कौन जीता?

क्या अपने कभी एक मेंढक और तेंदुआ को लड़ते देखा है? सब जानते है कि तेंदुआ बहुत शक्तिशाली होता है और उसके सामने किसी का भी टिकना असम्भव के पास है। पर यहाँ कुछ और ही हुआ।

जब तेंदुआ मेंढक को पंजे से छूता है तो मेंढक बड़ा सा मुँह फाड़ता है जिससे तेंदुआ डर जाए और उसे जीवित छोड़ दे और जैसा उस मेंढक ने सोचा था तेंदुआ ने वैसा ही किया। तेंदुआ जाल में फँस गया था और डर कर उसने मेंढक को छोड़ दिया।

इस पूरे घटना से यह सिद्ध होता है की क़द या बल से कोई ऊँचा नही उठता बल्कि अपने स्थिर बुद्धि से आगे बड़ता है। यहाँ तेंदुआ बहुत बलवान है, पर मेंढक ने अपने दिमाग़ से काम लिया और उसे अपने जाल में फँसा ही लिया।

जब यह वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया गया ,लोगों की बहुत अलग अलग प्रतिक्रिया हुई। आइ.एफ.एस ऑफ़िसर सुशांता नंदा ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया। साथ में इन्होंने लिखा की “ टाइम बदल रहा है। अविश्वसनीय फाइट एक मेंढक और तेंदुए के बीच और देखिए कौन जीतता है।”

लोगों ने कहा की कही यह मेंढक ज़हरीला तो नही? किसी ने कहा की क़द पे निर्भर नही करता की कौन जीतता है। займ на карту


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *