कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन का पांचवा चरण भी हो सकता है। केंद्र सरकार 31 के बाद भी लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा सकती है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि लॉकडाउन के पांचवे चरण का स्वरूप अलग होगा और इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा ढील दी जाएंंगी।
इस चरण में देश के 11 मुख्य शहरों पर ज्यादा फोकस होगा, जहां कोरोना के केसेस लगातार बढ़ रहे हैं। इन 11 मुख्य शहरों में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता, ठाणे, पुणे, जयपुर, सूरत और इंदौर शामिल हैं। इन शहरों से कंटेनमेंट जोन भी घटाए जा सकते हैं।
धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए राज्य स्वतंत्र होंगे
धार्मिक स्थलों को खोलने का फैसला राज्य अपने अनुसार ले सकेंगे। हालांकि किसी भी तरह के आयोजन और पर्व मनाने पर पाबंदी जारी रहेगी। बता दें कि भारत में कोरोना मरीजों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है। मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1.5 लाख के पार हो चुकी है। जानाकारी के लिए बता दें कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 14 दिन में दोगुने हो रहे हैं। वहीं कोरोना की वजह से मौतों का आंकड़ा भी पिछले 16 दिनों में दोगुना हो गया है।
इस महामारी के समय में क्या मंदिरों को खोला जाना चाहिए? आप अपनी राय कमैंट सेक्शन में जरूर बतायें। unshaven girl
Leave a Reply