क्या आमिर खान ने आटे के साथ बाँटे 15000 रुपये ? जाने क्या है सच्चाई

कोरोनावायरस से कारण कई ऐसे लोग है जिन्होंने अपनी नौकरी खो दी। इनमे से अधिकतर वे लोग है जो रोज़ के हिसाब से कमाते है और मज़दूरी करते है। इस समय ग़रीबों का जीवन जीना बहुत मुश्किल हो रहा है।

परंतु ऐसे मौक़े पर कई लोग उनकी सहायता करने के लिए सामने आए। राजनीति से जुड़े व्यक्ति हो या कलाकार सभी ने हाथ बढ़ाया और ग़रीबों की सहायता की।

सलमान खान ने कुछ दिनो पूर्व ही ग़रीबों में अन्न बांटा। शाहरूख खान भी पीछे नही रहे, धनराशि के साथ इन्होंने अपने ऑफ़िस के ऊपरी भाग को संक्रमित लोगों के लिए ख़ाली कर दिया। अम्बानी ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 100 बेड का हॉस्पिटल बनाया है जिससे रोगियों का इलाज हो पाए। रतन टाटा ने 1500 करोड़ रुपये सरकार को दिए।

ऐसे ही आमिर खान ने एक-एक किलो आटा दान करने के लिए एक पूरा ट्रक दिल्ली भेजा । सिर्फ़ एक किलो आटा देने के पीछे यह कारण था कि यह पूर्ण रूप से ज़रूरतमंदो को ही मिले। उन तक पहुँचते पहुँचते समाप्त ना हो जाए और यह सफल भी हुआ क्योंकि केवल एक किलो होने के कारण बहुत से लोगों ने नही लिया।

पर मीडिया में यह बात आयी कि आमिर के भेजे आटा के मध्य 15000 रुपये भी थे और एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें इसे दर्शाया गया। आमिर खान ने इस बात पर ख़ुलासा किया की उन्होंने पैसे नही भेजे और यह केवल झूठी ख़बर है।

आमिर ने ट्वीटर पे कहा की – “दोस्तों, आटे के बैग्स में पैसे रखने वाला व्यक्ति मैं नहीं हूँ. या तो यह पूरी तरह फ़र्ज़ी कहानी है या फिर रॉबिनहुड अपना नाम उजागर नहीं करना चाहता होगा। सुरक्षित रहें।” займ на карту онлайн


Posted

in

by

Tags:

Comments

One response to “क्या आमिर खान ने आटे के साथ बाँटे 15000 रुपये ? जाने क्या है सच्चाई”

  1. Menkam longhang Avatar

    Sir please helps me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *