नागरिकता संशोधन बिल के बारे में चुप्पी की आलोचना के बाद अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर लौट आए हैं। बिग बी ने हाल ही में नए साल के बारे में ट्वीट किया। इस ट्वीट में, अमिताभ ने लिखा: “नया साल आने में बस कुछ ही दिन बाक़ी हैं ; ज़्यादा परेशान होने की बात नहीं है , बस …. 19-20 ( उन्नीस बीस “। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने अमिताभ के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट किया है और उनपर निशाना साधा है।
T 3592 – नया साल आने में बस कुछ ही दिन बाक़ी हैं ; ज़्यादा परेशान होने की बात नहीं है , बस …. 19-20 ( उन्नीस बीस ) का ही फ़र्क़ है 🤣🤣
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 27, 2019
अनुराग ने बिग बी को जवाब दिया
अनुराग, जिन्होंने ट्विटर पर इस ट्वीट में लिखा:
“इस बार फ़र्क़ उन्नीस बीस का नहीं है सर, इस बार फ़र्क़ बहुत बड़ा है। फ़िलहाल आप कृपया अपनी सेहत का ख़याल रखें।अपने हिस्से का आपने 70 के दशक में ही कर दिया था , तबसे अपने अंदर का बच्चन हम अपने अंदर ले के घूम रहे हैं। इस बार सामने गब्बर हो या LION या फिर शाकाल ….हम भी देखेंगे”
इस बार फ़र्क़ उन्नीस बीस का नहीं है सर, इस बार फ़र्क़ बहुत बड़ा है । फ़िलहाल आप कृपया अपनी सेहत का ख़याल रखें ।अपने हिस्से का आपने ७० के दशक में ही कर दिया था , तबसे अपने अंदर का बच्चन हम अपने अंदर ले के घूम रहें हैं । इस बार सामने गब्बर हो या LION या फिर शाकाल ….हम भी देखेंगे https://t.co/Iv0h3hPrJI
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 27, 2019