एक छह सेकंड का वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो मे हम देखते है कि कैसे एक जंगली भैंस जंगल के राजा पर हावी हो जाती है।
हम जानते ही है कि शेर अपना शिकार ख़ुद चुनता है और वह बहुत बार अपने से बड़े जानवरो का शिकार करता है पर इस बार हमला उलटा पड़ जाता है। इस बार उसका शिकार एक जंगली भैंस थी और जब शेर ने भैंस को अपने पंजे में ले लिया तो इस जंगली भैंस के अन्य साथी वहाँ आते है और शेर पर अपने सिंग से प्रहार करने लगते है। भैंस ने इतने ज़ोर से प्रहार किया कि शेर हवा में उछलते हुए नीचे गिर पड़ा और यह सिर्फ़ एक बार नही हुआ बल्कि बार बार भैंस ने हमला किया और बार बार शेर हवा में उछलते हुए ज़मीन पर गिर पड़ा।
शेर को इतने ज़ोर से पटका जा रहा था कि अब वह शिकार करने की हिम्मत नही रख पाएगा। इस वीडियो को पहली बार ट्विटर पर 6 जुलाई को शेयर किया गया। वीडियो के साथ लिखा गया कि – “क्या भैंस है”। इस वीडियो को 32 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देख लिया है। 431 से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया। कई लोगों ने इसे आगे शेयर भी किया।
लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सिर्फ़ इस एक वीडियो में शेर के पूरे जीवन का चक्र दिख गया कि कैसे वह शिकार करने जाता है और कैसे उसका खेल उसी के ऊपर भारी पड़ जाता है। वही एक ओर किसी ने कहा कि हवा में उड़ती हुई बिल्ली। किसी ने लिखा कि मानो यह कोई खेल हो। एक व्यक्ति ने कहा कि जब आप अपने परिवार को ख़तरे में देखते है तो अपने आप ही आप में शक्ती आ जाती है जिस से हम अपने परिवार के लिए लड़ने के लिए भी तैयार हो जाते है। buy over the counter medicines
Leave a Reply