जब न्यूयॉर्क की सड़कों पर अचानक नाचने लगीं रवीना टंडन- शर्मिंदा होकर भाग गई बेटी

रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अक्सर किसी तस्वीर या वीडियो के माध्यम से सुर्खियों में भी आती रहती हैँ। इस समय उनका एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो फनी डांस करती हुई नजर आ रही हैं।

बता दें कि ये वीडियो भारत का नहीं है बल्कि वो न्यूयॉर्क की सड़कों पर मस्त होकर डांस करती नजर आ रहीं हैं। वीडियो में रवीना टंडन काफी ज्यादा खुश नजर आ रही हैं।

इस वीडियो में उनके साथ उनकी बेटी भी नजर आ रही है जो कि मां का मस्ती भरा डांस करते देख शरमाकर भाग गई। इस वी़डियो को साझा करते हुए रवीना टंडन लिखती हैं.. मेरे व्यवहार से मेरी बेटी काफी शरमा गई थी और वो भागकर पिता अनिल थडानी के पास चली गई थी।

View this post on Instagram

#throwback (2017) #THROWBACK to the days when the streets of #newyork were full of fun and happiness! Now – Prayers for all in New York , India,Maharashtra , Italy , london . 🕉🙏🏻🕉 May the world heal and we all see a better brighter healthier planet soon. Rest in peace all those who succumbed to this disease . You will always be in our prayers . In this video , Rasha @officialrashathadani as usual totally embarrassed by my behaviour ,Anil and I teasing her even more and she tries to run away ! 😊. Video credit – @official_ranbirvardhan_thadani @ranbir_loves_mufc

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on

रवीना टंडन का वीडियो काफी ज्यादा पुराना है। इस वीडियो में रवीना टंडन लाल रंग के ड्रेस में नजर आ रही हैं। रवीना टंडन इतनी मस्ती में हैं कि वो अपने पास से गुजर रहे एक अजनबी को भी डांस करने के लिए कहने लगती हैं।

रवीना टंडन फिलहाल घर पर हैं और देश में चल रहे कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन का पालन कर रही हैं। लेकिन घर से उनके कुछ कुछ वीडियोज अक्सर सामने आते रहते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय वो फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त नजर आने वाले हैं।

…………………………………….

K4 Feed आपको देश और दुनिया की राजनीति, अर्थव्यवस्था, मनोरंजन और खेल आदि से जुड़ी सही जानकारी से अपडेट रखने का सतत प्रयास करता रहेगा| आजकल जब हर तरफ नफ़रत का महौल मीडिया द्वारा तैयार किया जा रहा है, वहीं K4 Feed आपको सही जानकारी पूरी सकारत्मक नजरिये के साथ पैश करने के उद्देश्य से खोला गया है|

न केवल खबरे, बल्कि कई जरूरी जानकारी जैसे हैल्थ अपडेट्स, धार्मिक विचार तथा जीवन शैली से संबधित जानकारी भी आप तक लगातार अपनी बेवसाइट के माध्यम से पहुंचाता रहेगा| साथ में मजेदार खबरों व किस्सों को भी आप तक पहुंचाएगें ताकि आपकी जिंदगी से मनोरंजन व रोमांच कभी खत्म न हो| उम्मीद है आपको हमारी कोशिश पसंद आयेगी| हम लगातार कुछ बेहतर कर सकें, इसके लिये आपकी राय अति आवश्यक है| अतः आपसे निवेदन है कि आप अपने विचारों को हमारे साथ जरूर शेयर करें|

इस आर्टिकल के संबंध में आपके विचारों का हमें इंतजार रहेगा| आप पोस्ट पर अपने विचार कमैंट सेक्शन में शेयर कर सकते हैं|

Play Now at K4 Games

hairy woman


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *