शिकार ने की शिकारी की सवारी, जांबाज मेंढक का वीडियो खूब हो रहा वायरल

नमस्कार दोस्तो एक बार फिर से आपका स्वागत है। आपने जब भी किसी साप और मेंढक का वीडियो देखा होगा तो या तो वे शिकार कर रहे होंगे या तो किसी का शिकार बन गए होंगे। लेकिन क्या आपने कभी किसी मेंढक को साँप की सवारी करते हुए देखा है? नही! तो आज हम आपको उसी से जुड़ी एक दिलचस्प वीडियो लेकर आये हैं।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मेंढक साँप के पीठ पर बैठ कर उसकी सवारी का लुफ्त उठा रहा है। देखते ही देखते कुछ घंटों में यह वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को भारतीय जंगल विभाग के अधिकारी, सुसंता नंदा ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसके नीचे उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “क़ुदरत का खेल… शिकार शिकारी की सवारी करता हुआ। कुदरत अपने अद्भुत करिश्मे से कई बार हमें अचंभित कर देती है।”

वीडियो में जगह और समय की कोई जानकारी नही दी गयी है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह कोई पुराना वीडियो है जो हाल में ही वायरल हुआ है। इसमे साफ साफ देखा जा सकता है कि एक मेंढक साँप के पीठ पर बैठा हुआ है और बिना किसी हलचल के साँप की सवारी का लुफ्त उठा रहा है।

हालांकि रास्ता ऊबड़ खाबड़ होने के बावजूद मेंढक खुद को साँप के पीठ पर स्थिर बनाये हुए हैं। ऐसा लगता है मानो इंसान किसी रोलर कोस्टर की सवारी कर रहा हो। इस वीडियो को देखने के बाद लोगो की राय दो हिस्सों में बट गयी। किसी ने कमेंट में लिखा ‘खतरों के खिलाड़ी’ तो किसी ने लिखा ‘ साँप अपना खाना पीठ पर उठा कर जा रहा है’।

तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एक ऐसे जांबाज मेंढक की कहानी बताई है जिसने बिना किसी के डर के अपने सबसे बड़े शिकारी साँप के पीठ की सवारी की। तो इस मेंढक को लेकर आपकी क्या राय है हमे कमेंट करके जरूर बताएं। payday loan


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *