कोरोना वायरस ने पूरे देश में दहशत फैला दी है| देश में फिलहाल 724 से अधिक लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है| भारत सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए कमर कस ली है| कोरोना वायरस से निपटने के लिये सरकार सतत प्रयास कर रही है| इसमें आपके सहयोग के साथ-साथ आपकी सलाह भी आवश्यकता है|
> अपने बच्चों के घर में इंगेज रखने के लिये ट्राई करे ये आर्ट एंड क्राफ़्ट्स with K4 Craft
क्यों है आपकी सलाह की जरूरत
“कैसे जाने पीर पराई” – संवेदना से भी अधिक स्वयंवेदना का महत्व होता है| आम जनता जो कोरोना के कहर को झेल रही है, वही अपनी समस्याओं को अच्छी तरह व्यक्त कर सकती है और उससे निपटने के सुझाव दे सकती है| जैसे कि किसी व्यक्ति ने जब देखा गांव में संक्रमित व्यक्तियों को अलग रखने की व्यवस्था नहीं है और न ही अस्पताल की सुविधा है| ऐसे में ट्रेन के ए सी कोच को कोरोना के मरीजों को अलग रखने के लिये उपयोग किया जा सकता है|
ऐसी ही कोई सलाह आपके पास है तो आप कमैंट कर हमें बता सकते है| हम अच्छी सलाहों को अपनी इस पोस्ट में भी शामिल करेंगे और सरकार और उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे|
Download K4 Cleaner to boost your Phone

Leave a Reply