बॉलीवुड, एक ऐसी दुनिया जहां पहुंचना लाखों लोगों का सपना होता है। कभी यह सपना पूरा होता है तो कभी अधूरा भी रह जाता है। 100 सालों से भी ज्यादा उम्र की हो चुकी है दुनिया अपने अंदर कई किस्से समेटे हुए हैं। इस दुनिया में कब क्या हो जाएगा कोई नहीं जानता। यहां तक पहुंचने में कई लोगों की जिंदगी बर्बाद भी हो जाती है तो कई लोग यहां पहुंचने में सफल भी हो जाते हैं। यहां इतने सालों में बहुत कुछ हुआ, कभी कोई कलाकार किसी से नाराज हुआ, तो कोई किसी के लिए पागल, कभी किसी का प्यार परवान चढ़ा तो किसी ने किसी से अलग होने का फैसला कर लिया। लेकिन इतनी उठापटक के बावजूद भी यहां पहुंचकर सफलता हासिल करना, नाम कमाना और फिर उसे जिंदगी भर के लिए कायम रखना अपने आप में एक बहुत बड़ा काम है।
इस फिल्मी दुनिया में कुछ कलाकार ऐसे भी हुए हैं जिन्हें आज की युवा पीढ़ी अपना आदर्श मानती है और उनके नक्शे कदम पर चलती भी है। सत्तर और अस्सी के दशक तक दिलीप कुमार, देवानंद, राजेश खन्ना, परवीन बॉबी, मुमताज, नरगिस, मधुबाला, अमिताभ बच्चन, कादर खान, ये ऐसे नाम हैं जिन्होंने भारतीय दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली थी। आज भी इन कलाकारों को कई लोग अपना गुरु मानते हैं। यह ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
इनमें से कुछ कलाकारों की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आती थी। इनमें से एक जोड़ी अमिताभ बच्चन और परवीन बॉबी की थी। नमक हलाल, महान, शान, सुहाग, और देश प्रेम जैसी अनेक फिल्मों में साथ काम करके इस जोड़ी ने तहलका मचा दिया था। दर्शकों के बीच यह जोड़ी काफी लोकप्रिय थी। इस जोड़ी को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों तक खिंचे चले आते थे। फिल्मी पर्दे पर लोकप्रिय जोड़ी होने के साथ-साथ यह दोनों असल जिंदगी में भी बहुत अच्छे दोस्त थे।
जब परवीन ने अपने दोस्त पर लगाया आरोप
लेकिन कहते हैं न कि समय सबसे बलवान होता है। बदलते वक्त के साथ जीवन में क्या बदलाव आएगा, कोई नहीं जानता। कभी-कभी ऐसे बदलाव भी आते हैं जिनकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। कुछ ऐसा ही बदलाव अमिताभ और परवीन बॉबी के साथ भी आया जिसकी भारतीय दर्शकों ने कल्पना भी नहीं की होगी। अमिताभ बच्चन को अपना दोस्त मानने वाली परवीन बॉबी ने एक दिन उन पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगा दिया। परवीन के इन आरोपों से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मच गई थी।
साल 1989 में दिए गए एक साक्षात्कार में परवीन ने कहा था कि अमिताभ बच्चन एक इंटरनेशनल गैंगस्टर हैं। वह मुझे जान से मारना चाहते हैं। परवीन ने यह भी कहा था कि अमिताभ बच्चन के कहने पर कुछ लोगों ने उनका अपहरण किया और उनको एक सुनसान टापू पर ले कर गए। वह उन लोगों ने उनकी सर्जरी की और उनके कान के पास एक चिप जैसा लगा दिया था। परवीन द्वारा लगाए गए इस इल्जाम में कितनी सच्चाई थी कोई नहीं जानता। उन्हें अमिताभ बच्चन से इस कदर खौफ हो गया था कि उन्होंने अदालत में उनके ऊपर मुकदमा भी कर दिया।
यह उन दिनों की बात है जब परवीन बॉबी अपने करियर के चरम पर थी। उनके मुकदमा करने के बाद हुए कानूनी कार्रवाई में एक ऐसा सच सामने आया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। ‘पैरानॉइड सीजोफ्रेनिया’, एक ऐसी गंभीर मानसिक बीमारी जिसमें इंसान को वह सब सच लगने लगता है जो असल में सच नहीं होता। परवीन बॉबी भी इसी बीमारी का शिकार हो गई थी जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन उनको अपने दुश्मन की तरह लगने लगे थे। फिल्म शान के एक गाने की शूटिंग की जानी थी। इस दौरान परवीन चिल्लाने लगी और कहा कि अमिताभ उन पर झूमर गिराकर उनकी जान लेना चाहते हैं। लेकिन शायद यह सच नहीं था। शायद इस गंभीर बीमारी की वजह से अमिताभ उनको अपने दुश्मन की तरह लगे होंगे।
कानूनी प्रक्रिया में कोई ठोस सबूत ना मिलने और परवीन बॉबी का एक मानसिक बीमारी से ग्रस्त होने की वजह से अदालत ने अमिताभ बच्चन को बरी कर दिया था।
अधूरे सवाल
लेकिन आज भी कुछ सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब शायद नहीं मिले। क्या वास्तव में इतनी बड़ी अदाकारा इस गंभीर बीमारी से ग्रसित थी या फिर अमिताभ बच्चन सच में उन्हें जान से मारना चाहते थे? अगर ऐसा है, तो क्या अदालत ने सिर्फ इसलिए उन्हें बरी कर दिया क्योंकि वह फिल्म जगत के जाने-माने कलाकार और पूंजीपति थे? यह तमाम ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब आज तक नहीं मिले और ना ही शायद कभी मिलेंगे।
भारतीय फिल्म जगत से जुड़ी ऐसी ही जानकारियों के लिए बने रहे हमारे साथ और टिप्पणी करके जरूर बताएं कि क्या आपको लगता है कि परवीन बॉबी का इल्ज़ाम सही था? займ онлайн на карту без отказа
Leave a Reply