हम सभी अपने कैरियर में आगे बढ़ना चाहते हैं और कामयाब होने के लिए बहुत मेहनत भी करते हैं । इसके लिए कोई डॉक्टर बनता है और कोई इंजीनियर ताकि भविष्य में सफलता पूर्वक अपना जीवन व्यतीत कर सकें । परंतु कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी मेडिकल और इंजीनियरिंग की डिग्री एक तरफ रख कर व्यापार करना पसंद करते हैं । ऐसा ही कुछ चेन्नई के चार दोस्तों ने किया । उन्होंने अपनी ख़ुद की फूड एंड बेवरेजेस की कंपनी बनाई और कुल्फी का काम शुरू किया । इन चारों दोस्तो ने इंजीनियरिंग छोड़कर कुल्फी बेचने के कार्य को प्राथमिकता दी ।
कैसे की इन्होंने शुरुआत
चेन्नई के चार दोस्त नवीन कुमार, कार्तिक सुकुमारन , कार्तिकेयन और मिथिलेश कुमार ने इंजीनियरिंग जैसी फील्ड छोड़कर कुल्फी बेचना शुरू किया । इसका आईडिया कंपनी के को-फाउंडर को आया था और उन्होंने इस आईडिये पर काम करना शुरू किया । नवीन कहते हैं कि आइसक्रीम और कुल्फी खाना सभी को पसंद होता है और हर मौसम में लोग इनका आनंद लेते हैं । आइसक्रीम से ज्यादा लोग कुल्फी खाना ज्यादा पसंद करते हैं और इसीलिए इन चारों ने अलग-अलग तरह की कुल्फियां बनाने पर अपना ध्यान केंद्रित किया । चेन्नई जैसे नमी वाले शहर में कुल्फी बेचना कोई आसान कार्य नहीं था । लेकिन इन चारों में दृढ़ निश्चय के साथ 2017 में ग्रीन कैसल कंपनी बनाई और ब्रूजो कुल्फी ब्रांड बनाई जो आज चेन्नई में बहुत अधिक लोकप्रिय है ।
लेना पड़ गया था लोन
नवीन बताते हैं कि शुरुआत में कुल्फी का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे और इन चारों दोस्तों ने अपनी-अपनी फंडिंग इकट्ठे की जो कि लगभग एक लाख रुपए थी । इतने कम पैसों में काम शुरू करना असंभव था इसलिए इन चारों ने केनरा बैंक से 26 लाख रुपए का लोन लिया । लोन लेने में इन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आई थी क्योंकि बैंक को भी इनका आईडिया काफी पसंद आया था ।
बैंक से लोन मिलने के बाद इन्होंने 80 स्क्वेयर फीट में अपनी मैन्युफैक्चरिंग शुरू की और अपने ब्रांड को सोशल मीडिया पर प्रमोट करना आरंभ किया । ये लोग जगह-जगह पर अपने स्टॉल्स भी लगाते थे और फिर धीरे-धीरे लोग इनके पास आने लगे । अब इनका काम बढ़ने लगा था तो इन्होंने अपनी मैन्युफैक्चरिंग 1000 स्क्वेयर फीट में लगाने का फैसला किया । इन लोगों की अलग-अलग बिजनेस स्ट्रेटजी और मेहनत रंग लाई और इन्होंने साल भर के अंदर कंपनी का टर्नओवर 24 लाख पहुंचा दिया ।
कस्टमर रिलेशन पर किया फोकस
यह चारों दोस्त इस बात पर ध्यान देते थे कि कस्टमर से इनके रिलेशन अच्छे से अच्छे बने और कस्टमर को किसी भी तरह की परेशानी ना हो । अधिकतर दूसरे लोग कुल्फी वालों से कुल्फी खरीद कर लेकर जाते थे लेकिन यह लोग कुल्फी लोगों तक पहुंचाते थे । इसके अलावा यह इस बात पर भी ध्यान रखते थे कि लोगों को उनकी कुल्फी पसंद आ रही है या नहीं तथा लोगों का रिस्पांस कैसा है । इनकी अधिकतर कोशिश यही रहती थी कि इनका सारा माल नकद ही बिके क्योंकि यह लोग उधार देने में विश्वास नहीं करते थे क्योंकि उधार देकर एक तरह से हमारा पैसा फंस जाता है ।
अपनी लर्निंग भी रखी जारी
नवीन यह भी बताते हैं कि किसी भी व्यापार को करने के लिए हमें जिंदगी भर कुछ ना कुछ नया सीखते रहना चाहिए क्योंकि लर्निंग कभी खत्म नहीं होती है । हम किसी फील्ड में कामयाबी हासिल करना चाहते हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि उस पर फोकस रखें और जो नई चीजें सीखने को मिले उनको सीखें । जब तक आप कोई चीज सीखेंगे नहीं तब तक आप उसको करने का सही ढंग नहीं जान सकते ।
दोस्तों यह था आज का हमारा पोस्ट जिसमें हमने यह जाना कि कैसे इंजीनियरिंग छोड़कर इन चार दोस्तों ने एक कुल्फी का कामयाब बिजनेस शुरू किया । उम्मीद है आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो प्लीज नीचे कमेंट करके अपनी राय जरूर देना। payday loan
Leave a Reply