आज एक बार फिर यह साबित हुआ कि जैसी करनी वैसी भरनी। वरुण सिंघ ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया।
कुछ लोग भैंस को डंडा मार मार कर आगे भगा रहे थे। वह भैंस गाड़ी खिंचतीं गाड़ी को आगे ले जा रही थी और गाड़ी पर बैठे पाँच सवारी बार बार भैंस को मार रहे थे ताकि वह जल्दी वाहन आगे बढ़ाए। पर तभी अचानक रास्ते के डिवाईडर से गाड़ी टकराती है और पूरी तरह उलट जाती है। इसके अतिरिक्त वाहन पर बैठे पाँचो सवारी उड़ते हुए रास्ते पर गिर जाते है और भैंस भागते हुए आगे चली जाती है।
यह वीडियो पुरानी ही है पर फिर पोस्ट करने पर भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है।
The buffalo took a perfect revenge, such people shouldn’t be called human. pic.twitter.com/6o1n3LQdQ7
— Singh Varun (@singhvarun) May 23, 2020
वरुण ने वीडियो के साथ लिखा की – “ भैंस ने बेहद अच्छे तरीक़े से अपना बदला लिया।”
इस वीडियो को फिर से पोस्ट करने पर भी इसे 5.5 लाख लोग देख चुके है और 34 हज़ार लोगों ने इसे लाइक भी किया है।
बहुत लोगो ने लिखा कि ये लोग इंसान कहने के लायक़ ही नही है और इनके साथ ऐसा ही होना चाहिए था। कर्म लोगों को उनके दुष्कर्मों की सज़ा अवश्य देती है।
आपकी नियति आपके कर्मों से ही निश्चित होती है। यदि आपके कर्म अच्छे होंगे तो आपका जीवन भी ख़ुशमय होगा, पर यदि आप किसी का भी अहित करते है तो आपका कर्म आपका भी अहित कर सकता है।
Leave a Reply