आज भी 21वी सदी में, भारत की ज्यादातर आबादी के पास बैंकिंग सुविधा नहीं है। ज्यादातर भारतीय, पारंपरिक तरीके से घरों में पैसा जमा करने की नीति को अपनाते हैं जिसके कारणवश, सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पाता और इसकी वजह से हमारा बैंकिंग सेक्टर भी प्रभावित होता है। घरों में ज्यादा पैसा रखना या जमा करना एक जोखिम का काम है क्योंकि इससे चोरी का खतरा रहता है। देश की ज्यादा से ज्यादा आबादी तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से भारत सरकार ने ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना’ की शुरुआत की थी।
प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त 2014, को इस योजना का उद्घाटन किया था। यह एक बहुत अहम और महत्वाकांक्षी योजना थी, जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा आबादी, खासकर ग्रामीण आबादी जो बैंकिंग सेवाओं से दूर है या वंचित है, उन्हें लाभ मिल सके।
प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ
- इस योजना के तहत, आप जीरो बैलेंस (zero balance) और बहुत कम कागजात के साथ खाता खुलवा सकते हैं। आपको बता दें कि यह जन धन खाता दरअसल आधारभूल बचत बैंक जमा खाता(BSBDA) की श्रेणी में आता है।
- जन धन खाता खुलवाने के लिए आपको किसी न्यूनतम जमा राशि की जरूरत नहीं होती, यानी आप बिना कोई पैसा जमा किये भी खाता खुलवा सकते है।
- कुछ बैंक बैलेंस रखने से सरकार द्वारा दिए गए अतिरिक्त फायदे आपको मिल सकते हैं।
- जो पैसा आप जनधन खाते में रखते हैं, उस पर बैंक सामान बचत खाते के तहत 4% ब्याज भी देता है और इसके साथ जनधन खाते पर आप एफडी, आईडी, आदि सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।
- जनधन खाता खुलवाने पर बैंक की तरफ से आपको निशुल्क एटीएम कार्ड भी जारी किया जाता है। यह एटीएम कार्ड सामान्य एटीएम कार्ड की तरह सभी एटीएम मशीनों में उपयोग किया जा सकता है।
- जनधन खाते के माध्यम से आप देश के भीतर कहीं भी पैसे भेज सकते हैं या कहीं से पैसे मंगवा सकते हैं और आपको डिजिटल पेमेंट की भी सुविधा दी जाएगी तथा प्रत्येक लेनदेन के लिए एसएमएस अलर्ट भी आएगा।
- सरकारी योजनाओं से मिलने वाले फायदे जैसे; सब्सिडी, पेंशन, आदि जनधन खातों के माध्यम से लोगों तक भेजे जा रहे हैं।
- प्रधानमंत्री जनधन खाता खुलवाने पर आपको ₹2लाख तक का दुर्घटना बीमा और ₹30,000 का जीवन बीमा भी मिलता है, परंतु इन फायदों के लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तें हैं।
बीमा का लाभ प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा?
आइए जानते हैं कि जन धन योजना के तहत, बीमा का लाभ प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा।
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि जन धन खाता योजना के तहत, सभी खाता धारकों को ₹2 लाख का दुर्घटना बीमा कवर और इसके अलावा ₹30,000 का लाइफ कवर मिलता है। यह लाइफ कवर खाता धारक के परिजनों को, उसकी मृत्यु के बाद दिया जाता है। एक्सीडेंट से 90 दिन पहले तक अगर आपने अपने रुपे डेबिट(RuPay debit) कार्ड, जो आपके जन धन खाते से लिंक है, उससे कोई पेमेंट भुगतान नहीं किया है तो आपको या आपके परिवार को बीमा कवर का बेनिफिट नहीं दिया जाएगा। जन धन इंश्योरेंस नियमों के अनुसार हादसे से 90 दिन पहले तक कोई ना कोई लेनदेन करना जरूरी है।
अपने पाठकों की जानकारी के लिए यह भी बता दें कि जन धन योजना के तहत आपको ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा मिलती है, जिससे आप जरूरत पड़ने पर बैंक खाते से लिमिटेड पैसे निकाल सकते हैं। यह सुविधा आर्थिक संकट के तहत बहुत लाभकारी है, परंतु आप इस सुविधा का लाभ, अपने जन धन खाता खुलवाने के 6 महीने बाद ही ले सकते हैं। पहले यह ओवरड्राफ्ट की लिमिट ₹5,000 तय की गई थी मगर बाद में इसे बढ़ाकर ₹10,000 कर दिया गया। परंतु इस ओवरड्राफ्ट सर्विस का लाभ परिवार का सिर्फ एक ही सदस्य उठा सकता है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना किसी क्रांति से कम नहीं जिसने बैंकिंग सुविधाओं को भारत के हर नागरिक तक पहुंचाने का काम किया है। इस योजना के तहत बैंकिंग सिस्टम में पारदर्शिता आई है और भ्रष्टाचार खत्म हो गया है। जन धन योजना से सभी लोग अपने पैसों को सुरक्षित रूप से बैंकों में जमा करा सकते हैं और सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। займы на карту без отказа
Leave a Reply