आखिर क्यों गोविंदा को देख बेहोश हो गए थे कादर खान?
गोविंदा और कादर खान अपने दौर के मशहूर अभिनेता रह चुके हैं और दोनों ही एक दूसरे के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. दोनों की जोडी को लोग बेहद पसंद करते हैं यह बॉलीवुड की खास जोड़ियों में से एक है इस जोड़ी ने जो भी फिल्म एक साथ की लोगों ने उसे काफी पसंद किया. गोविंदा अपने दौर के बेहद नामचीन अदाकार थे आज भी लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं और लोगों के दिल में उनके लिए एक अलग जगह है.
एक बार ऐसा हुआ कि गोविंदा को देखते ही कादर खान बेहोश हो गए आप सोच रहे होंगे गोविंदा ऐसे कैसे दिख रहे थे कि कादर खान उन्हें देखकर बेहोश ही हो गए. दरअसल यह एक फिल्म के शूट के समय हुआ कादर खान का बेहोश होना फिल्म का हिस्सा था यह सुपरहिट फिल्म थी “दूल्हे राजा” जिसमें एक कॉमेडी सीन में गोविंदा को देखते ही कादर खान को झटका लगता है और वह बेहोश हो जाते हैं.
फिल्म “दुल्हे राजा” कॉमेडी फिल्म है और गोविंदा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी फिल्म काफी सालों पहले रिलीज हुई थी लेकिन आज भी जब कभी यह फिल्म टीवी पर आती है तो लोग फिल्म को खूब इंजॉय करते हैं और इसके कॉमेडी सींस को यूट्यूब पर भी देखते हैं.
इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल रवीना टंडन ने निभाया था वह इस फिल्म में एक करोड़पति बाप की बेटी का रोल निभाते हुए नजर आई थी और करोड़पति बाप का किरदार कादर खान ने निभाया था. गोविंदा ने इस फिल्म में एक आम ढाबे वाले का किरदार निभाया था. इस फिल्म में जब रवीना टंडन गोविंदा को कादर खान से जो कि उनके पिता बने थे उनसे मिलवाती है और शादी करने की चाहत रखती हैं तो वह गोविंदा को देख कर बेहोश हो जाते हैं.
इस फिल्म में गोविंदा, रवीना और कादर खान के अलावा जॉनी लीवर भी नजर आए थे. यह फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म को रिलीज हुए 24 साल बीत चुके हैं उसके बावजूद लोग इस फिल्म को काफी पसंद करते हैं यह फिल्म गोविंदा की बेहतरीन फिल्मों में से एक है.