अगर आप किसी को कॉल या मैसेज करना चाहते है और अपना नंबर भी सामने वाले को नहीं बताना चाहते तो परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप किसी को भी अपने मोबाइल नंबर को बिना बताएं कॉल या मैसेज कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले Google Play Store से अपने एंड्रॉयड फोन में Text Me ऐप को डाउनलोड करें। इसके बाद यहां रजिस्ट्रेशन के लिए अपने असली नंबर की जगह किसी दूसरे नंबर का इस्तेमाल करें ताकि किसी को आपके निजी नंबर के बारे में पता न लग सके।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अगर आप किसी के नंबर पर कॉल करते हैं तो आपका नंबर देश के अलग-अलग कोड के साथ दिखाई देगा।
इस ऐप की खासियत है कि इसमें एक साथ कई नंबर इस्तेमाल किए जा सकते हैं। हालांकि एक से अधिक नंबर यूज करने के लिए हर महीने आपको 60 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।
इसके बाद इस ऐप से आप फ्री में मैसेज और कॉल कर सकते हैं और अपने असली नंबर को भी दूसरे से शेयर होने से भी बचा सकते हैं।
बता दें कि इस ऐप को फिलहाल अमेरिका और कनाडा में ही यूज किया जा रहा है। इस ऐप में मैसेज के लिए आपको स्टिकर, फोटो और वीडियोज की भी सुविधा मिलती है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.5 स्टार मिले हैं और ये पूरा ऐप 23MB का है।
…………………………………….
K4 Feed आपको देश और दुनिया की राजनीति, अर्थव्यवस्था, मनोरंजन और खेल आदि से जुड़ी सही जानकारी से अपडेट रखने का सतत प्रयास करता रहेगा| आजकल जब हर तरफ नफ़रत का महौल मीडिया द्वारा तैयार किया जा रहा है, वहीं K4 Feed आपको सही जानकारी पूरी सकारत्मक नजरिये के साथ पैश करने के उद्देश्य से खोला गया है|
न केवल खबरे, बल्कि कई जरूरी जानकारी जैसे हैल्थ अपडेट्स, धार्मिक विचार तथा जीवन शैली से संबधित जानकारी भी आप तक लगातार अपनी बेवसाइट के माध्यम से पहुंचाता रहेगा| साथ में मजेदार खबरों व किस्सों को भी आप तक पहुंचाएगें ताकि आपकी जिंदगी से मनोरंजन व रोमांच कभी खत्म न हो| उम्मीद है आपको हमारी कोशिश पसंद आयेगी| हम लगातार कुछ बेहतर कर सकें, इसके लिये आपकी राय अति आवश्यक है| अतः आपसे निवेदन है कि आप अपने विचारों को हमारे साथ जरूर शेयर करें|
इस आर्टिकल के संबंध में आपके विचारों का हमें इंतजार रहेगा| आप पोस्ट पर अपने विचार कमैंट सेक्शन में शेयर कर सकते हैं|