बॉलीवुड के अभिनेत्री कंगना राणावत और महाराष्ट्र के सत्ताधारी नेताओं के बीच जुबानी जंग इस कदर पहुंच चुकी है, कि इनके बयान अखबारों की फ्रंट पेज की सुर्खियां बनने लगी हैं। दरअसल पूरा मामला कंगना और सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर है। कंगना राणावत सुशांत सिंह राजपूत मामले में सच जानना चाहते हैं, कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की गई है या फिर उन्होंने अपनी आत्महत्या की है?
सुशांत सिंह मामले को लेकर कंगना राणावत लगातार ट्वीट करती रहती हैं। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई कर रही है। जल्द ही यह पता चल जाएगा कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने आत्महत्या की या फिर उनकी हत्या की गई है। इसी मामले को लेकर कंगना राणावत ने ट्वीट किया था कि मुंबई में रहना असुरक्षित महसूस होता है। जिसके बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि जिसे मुंबई असुरक्षित महसूस हो रही है वह महाराष्ट्र को छोड़ दें।
आपको बता दें इससे पहले शिवशेना संजय राउत और कंगना रनौत के बीच जुबानी जंग हो चुकी थी। लेकिन इसके बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख भी इस जुबानी जंग में शामिल हो गए।
कंगना ने किया पलटवार
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के बयान पर पलटवार करते हुए कंगना राणावत ने ट्वीट कर लिखा, “वह मेरे संवैधानिक अधिकारों को छीनने का प्रयास कर रहे हैं, एक ही दिन में यह पीओके से तालिबान बन गया।”
He is taking his own calls on my democratic rights, from POK to Taliban in one day 🙂 https://t.co/oUZ5M7VKAf
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020
आपको बता दें कि महाराष्ट्र गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कंगना पर इसलिए निशाना साधा था, क्योंकि कंगना राणावत ने महाराष्ट्र के मुंबई पुलिस पर टिप्पणी की थी।
If you are openly threatening me to lynch me like Palghar Sadhus with stones and rods if I come to Mumbai it’s only because you got away with it you killed innocent people and faced no consequences this has empowered you, we want #CBIForPalghar #CBIForPalgharLynching
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020
जल्द ही तस्वीर होगी साफ
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर कंगना राणावत उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए उनके लिए संघर्ष कर रही हैं। कंगना सनावद सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इंसाफ के लिए आवाज उठाती चली आ रही हैं। हालांकि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या की गई है। लेकिन अगले कुछ महीनों या कुछ दिनों में यह तस्वीर बिल्कुल साफ हो जाएगी कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है या फिर उनकी हत्या की गई है। क्योंकि सीबीआई लगातार इस मामले में रोजाना नए-नए खुलासे कर रही है। पूरी सुई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की तरफ घूमी हुई है। срочный займ
Leave a Reply