जियो ने 2020 Happy New Year ऑफर की शुरुआत की है। Reliance Jio के हैपी इयर ऑफर में मिल रहे डेटा-कॉलिंग बेनिफिट्स और वैलिडिटी समेत पांच बड़ी बातें बताने जा रहे हैं।
साल 2020 आने को है और रिलायंस जियो इसी को ध्यान में रखते हुए एक नया ऑफर ले आई है। देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी जियो ने 2020 Happy New Year ऑफर की शुरुआत की है। ऑफर की खास बात है कि साल 2020 के लिए लाए गए इस प्लान की कीमत भी 2020 रुपये रखी गई है। यहां हम आपको Reliance Jio के हैपी इयर ऑफर में मिल रहे डेटा-कॉलिंग बेनिफिट्स और वैलिडिटी समेत पांच बड़ी बातें बताने जा रहे हैं।
क्या है रिलायंस जियो का 2020 Happy New Year ऑफर?
2020 रुपये की कीमत वाला यह प्लान ‘अनलिमिटेड’ सर्विस के साथ आता है। इसकी वैलिडिटी एक साल की है। 2020 हैपी न्यू इयर ऑफर में रिलायंस जियो अनलिमिटेड कॉलिंग (जियो से जियो पर अनलिमिटेड, नॉन-जियो के लिए 12000 FUP मिनट्स) के साथ, हर रोज 1.5जीबी डेटा और 100 एसएमएस की सुविधा देती है। इस तरह इसमें 365 दिन के लिए कुल 547.5 GB डेटा मिल जाता है। अन्य प्लान की तरह इसमें भी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन साथ में आता है।
कब से शुरू हो रहा प्लान?
कंपनी का कहना है कि यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए ही है। ग्राहक इसका फायदा 24 दिसंबर से ही ले सकते हैं।
किन यूजर्स के लिए है यह प्लान?
यह प्लान स्मार्टफोन और जियो फोन दोनों तरह के यूजर्स के लिए है। स्मार्टफोन यूजर्स को 2020 रुपये में एक साल के लिए ‘अनलिमिटेड’ सर्विस की सुविधा मिलती है। वहीं, जो यूजर्स जियो फोन का इस्तेमाल करना चाहते हैं उन्हें 2020 रुपये में एक साल के लिए ‘अनलिमिटेड’ सर्विस के अलावा एक जियो फोन मुफ्त भी दिया जाएगा।
क्या इसे लेना फायदेमंद?
इससे पहले कंपनी के एक साल वाले प्लान की कीमत 2199 रुपये थी। हालांकि, इस नए ऑफर में आपको यही सुविधाएं 2020 रुपये (पुराने प्लान से 179 रुपये कम) में मिल रही हैं।
इसी के जैसा जियो का दूसरा प्लान
बता दें कि टैरिफ कीमतें बढ़ाए जाने के बाद रिलायंस जियो ने 2199 रुपये का प्लान पेश किया था। 365 दिन वाले इस प्लान में भी 1.5जीबी डेटा, जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 12000 नॉन जियो मिनट्स मिलती थीं
Download Education Games for Kids
Source: Navbharat Times unshaven girl