शाहरूख खान ने हाल फ़िलहाल में ही मीडिया को चौंकाने वाली ख़बर बताई।
शाहरूख खान ने साल 2008 से जूही चावला और उनके पति के साथ पार्ट्नर्शिप में कोलकाता नाइट राइडर्ज़ का ओनर्शिप लिया। 2012 तक कोलकाता नाइट राइडर्ज़ का इंडियन प्रीमियर लीग में प्रदर्शन कुछ ख़ास नही था । इसी कारण से शाह रूख को कई लोगों ने कहा था की वे टीम बेच दे । शाह रूख ने कहा – “ बहुत सारे लोग मुझे टीम बेचने के लिए कहने लगे थे जो मै कभी नही करता ”।
शाह रूख खान ने ख़ुलासा किया की जब उनकी टीम ने आई.पी.एल जीता तो उन्हें यक़ीन नही हुआ । उन्होंने कहा – “ जब हमने पहला मैच जीता तब मै बस बालकनी से कूदने वाला था, मेरी बेटी ने मुझे पकड़ लिया था। हम जीते तो मुझे भरोसा ही नही हो रहा था ।”
शाह रूख खान ने यह भी कहा की उस रात वे घर पर ही थे । उन्होंने कभी अपनी टीम को ‘चक दे ! इंडिया’ जैसा भाषण नही दिया और ना ही कभी अपनी टीम पर किसी तरह का दबाव डाला की वे आइ. पी. एल जीते । जानकारी के लिए, ‘चाक दे ! इंडिया ’ – भारतीय महिला की हॉकी टीम पर आधारित है जहाँ उनके कोच कबीर खान की भूमिका शाह रूख खान निभाई थी।
शाह रूख खान की आख़िरी फ़िल्म 2018 में ‘ज़ीरो’ थी उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ़ भी थी । फ़िल्म उम्मीद अनुसार बॉक्स ऑफ़िस में नही चल पाई थी ।
इस साल मार्च 29 से आई. पी. एल का तेरवा सीज़न शुरू होता जिसे मौजूदा कोरोनावायरस के फैलने के कारण टाल दिया गया है। शाह रूख खान ने अपने ट्विटर पेज पर कहा कि वे आई. पी. एल के माहौल को बहुत याद कर रहे है। займы на карту