बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों का टकराव काफी आम बात है। लेकिन जब बात हो सुपरस्टार्स के फिल्मों की तो ये आम बात नहीं होती। ऐसी फ़िल्में न सिर्फ बजट के होड़ में शामिल होती हैं बल्कि न्यूज़ चैनलों के लिए अच्छी-खासी, चटपटी और मसालेदार ख़बरें भी देती हैं।
बॉलीवुड के दो सुपरस्टार अक्षय कुमार और शाहरुख़ खान के फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होना तीन दशकों से चल रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा की पृष्ठभूमि वाली फिल्मे देकर हैवीवेट बने अक्षय कुमार और किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख़ खान बॉलीवुड के बड़े सितारे हैं। इन दोनों का ही अपना फैन बेस है।
दोनों स्टार्स में एक और बात खास है। और वो ये कि दोनों की ही फिल्मों में कोई पारिवारिक पृष्ठभूमि नहीं रही है। इसके बावजूद दोनों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी कामयाबी के परचम गाड़े हैं।
वैसे तो बॉलीवुड के इन दोनों ही सितारों की फिल्मों का कई बार आमना-सामना हो चूका है। लेकि क्या आप जानते हैं कि पहली बार इन दोनो का आमना सामना कब हुआ था? चलिए हम बता देते हैं।
27 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर पहली बार टकराए
बात है आज से 27 साल पहले यानि कि साल 1993 की। अक्षय कुमार की फिल्म ‘वक़्त हमारा है’ रिलीज़ हुई थी। और उसी दौरान रिलीज़ हुई थी शाहरुख़ खान की ‘माया मेमसाब’। जहाँ एक ओर माया मेमसाब एक महिला केंद्रित फिल्म थी। तो वहीँ दूसरी ओर वक़्त हमारा है अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और अनुपम खेर की मल्टी स्टारर एक्शन लव स्टोरी थी। जिस कारण से अक्षय कुमार की मूवी ने बाज़ी मारी थी।
बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार पहले दिन माया मेंमसाब पहले दिन सिर्फ 25 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई थी और कुल चार लाख रूपये की कमाई की थी। वहीं वक़्त हमारा है ने 110 स्क्रीन पर रिलीज़ होकर 25 लाख की कमाई की थी।
बात अगर पहले वीकेंड की करें तो ये आंकड़ा माया मेमसाब के लिए 13.5 लाख रुपये और वक़्त हमारा है के लिए 66 लाख रुपये था। और पहले हफ्ते का आकंड़ा माया मेमसाब के लिए 23 लाख रूपए था और वक़्त हमारा है के लिए 1 करोड़ 7 लाख रूपये था।
इसके अलावा शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार दो बार और भी टिकट खिड़की पर टकरा चुके हैं। लेकिन उस समय शाहरुख़ खान का कद काफी बड़ा था। लिहाज़ा इस बार शाहरुख़ खान ने बाज़ी मारी। साल 1997 में अक्षय कुमार की फिल्म ‘दावा’ और शाहरुख़ खान की फिल्म ‘यस बॉस’ टकराई थी। इसी तरह साल 2006 में शाहरुख़ खान की ‘डॉन’ और अक्षय कुमार की ‘जान ए मन’ टकराई थी।
वैसे इस साल में भी हमें इन वो ही स्टार्स की कई सारी मनोरंजक फिल्मे देखने का मौका मिलेगा । चंद्र प्रकाश द्विवेदी की अगली पीरियड ड्रामा फिल्म में इस साल अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के किरदार के रूप में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा साउथ की हॉरर फिल्म कंचना के हिंदी रीमेक के रूप आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ में एक अलग ही अंदाज में नजर आएंगे । वे इस फिल्म में एक किन्नर भूत का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
इसी तरह शाहरुख खान भी इस साल ‘डॉन 3’, ‘सारे जहाँ से अच्छा’ और ‘ऑपरेशन खुखरी’ जैसी कई धमाकेदार फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Leave a Reply