क्या आपने बाघों कोे पेड़ पर चड़ते हुए देखा है? यदि नहीं तो लंदन के जेडएसएल व्हिप्सनाडे चिड़ियाघर का नजारा देखने लायक है|
आखिर क्या है मामला
लंदन के जेडएसएल व्हिप्सनाडे चिड़ियाघर में चार साइबेरियाई बाघों को शिकार करने में निपुण बनाया जा रहा है और साथ में पेड़ पर चढ़ने की ट्रेनिंग दी जा रही है। यह बताया जा रहा है कि बाघ बोट्समैन और बाघिन नाया लंबे समय से बीमार थे। इलाज के बाद जब दोनों ठीक हुए हैं तो उनके लिये ये ट्रेनिंग जरूरी है। इसलिए उन्हें पेढ़ पर चढ़ने की ट्रेनिंग दी जा रही है। उनके साथ साथ दो साल से भी छोटे दो शावकों को भी शिकार करना सिखाया जा रहा है।
इस आर्टिकल के संबंध में आपके विचारों का हमें इंतजार रहेगा| आप पोस्ट पर अपने विचार कमैंट सेक्शन में शेयर कर सकते हैं|
Leave a Reply