विनीत वशिष्ठ ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक अजगर और एक हिरण की वीडियो को पोस्ट किया। इस वीडियो में हम देखते है की अजगर हिरण को अपना शिकार समझ कर उसे पकड़ कर रखता है। हिरण बहुत प्रयास करता है कि वह किसी तरह छूट जाए और वह अपनी जान बचा ले। पर उसका प्रयास व्यर्थ चला जाता है। जब एक व्यक्ति वहाँ आता है तो उस से हिरण का कष्ट देखा नही जाता।
व्यक्ति मे मानवता जाग उठती है और वह हिरण की सहायता करने के लिए आगे बढ़ता है। यह व्यक्ति हिरण को बचाने के लिए अजगर से झगड़ पड़ता है। अजगर इसे ज़ोर से झपट भी लेता है पर किसी तरह अंत मे अजगर हार मान लेता है और वहाँ से चला जाता है।
What do you think? The man was right or wrong?#wildlife #wildlifephotography #jimcorbett #tuesdayvibes @NalinYadavIFS @SudhaRamenIFS @JamirShaikh_IFS @vikas_yadav_ifs @ParveenKaswan @s_singh_ifs @SmithamolMS @NatGeoIndia @NatGeoPhotos @susantananda3 pic.twitter.com/ZPmAJIjVNI
— Vineet Vashist (@_VineetVashist) June 2, 2020
इस वीडियो को विनीत ने एक प्रश्न के साथ पोस्ट किया। इन्होंने सभी से पुछा की “क्या इस आदमी ने ठीक किया?”
इस पर काफ़ी लोगों ने हाँ कहा। किसी ने कहा कि यदि आपके पास सही काम करने मे और मानवता दिखाने मे से किसी एक को चुनने कहा जाए तो मानवता ही चुने।
वही एक व्यक्ति ने कहा की यहाँ हिरण की ज़िंदगी भी है और अजगर का खाना भी पर खाना दूसरा मिल सकता है,ज़िंदगी नही। एक व्यक्ति ने कहा की अजगर हिरण को खा नहीं पाता। हिरण उसके लिए बहुत बड़ा है।
किसी ने कहा कि मरने वाले से बचाने वाला हमेशा महान होता है।
अब तक इस वीडियो को दो हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है और 400 से अधिक लाइक भी मिले है। займы на карту