टिम क्लार्क, दुबई के एमिरात एयरलाइंस के चीफ़ ने कहा कि आगे कुछ सालों में बिना खिड़कियों के विमान उड़ाया जा सकता है।
आपको बता दे कि एमिरात के बोईंग 777 – 300 ईआर के फ़र्स्ट क्लास केबिन मे बिना खिड़कियों के विमान उड़ाया जा चुका है। यहाँ बिना खिड़की का अर्थ है कि अब साधारण खिड़की नही होगी जिससे बाहर से भी अंदर का नज़ारा दिखे। अब खिड़कियाँ Virtual होगी अर्थात बाहर से भीतर का नज़ारा नही दिखेगा। इस प्रबंध के कारण आपातकाल के समय संकट हो सकता है क्योंकि ऐसे समय पर यदि बाहर से दिखे ही नही कि अंदर क्या हो रहा है तो संकट का अनुमान लगाना मुश्किल हो सकता है।
अभी इसे ठीक से प्लान किया जा रहा है। इसे पूर्ण रूप से शुरू करने के लिए इन्हें अनुमति लेनी होगी। अब आगे देखते है कि क्या होता है। онлайн займ
Leave a Reply